Date: 22/01/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

भोजपुर जिलाधिकारी ने जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत हरिगांव क्लस्टर में चल रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा 
 

1/22/2025 5:40:37 PM IST

20
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ara  : भोजपुर के जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत हरिगांव क्लस्टर में चल रहे विकासात्मक कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।इस दौरान उन्होंने हरिगांव स्थित तालाब का निरीक्षण किया और इसके सौंदर्यीकरण के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। तालाब के चारों ओर टहलने के लिए पथ निर्माण और उसके पास एक खेल मैदान विकसित करने की योजना तैयार करने का आदेश दिया, जिससे गांववासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। जिलाधिकारी ने सर शिवसागर राम गुलाम +2 हाई स्कूल में चल रहे प्रगति कार्यों का निरीक्षण करते हुए पुस्तकालय में विद्यार्थियों के लिए नए डेस्क लगाने और चारदीवारी पर बाला पेंटिंग जैसे आकर्षक चित्रांकन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नव-निर्मित जीविका भवन के पास डिजिटल बोर्ड लगाने का निर्देश दिया, जिसका उपयोग जीविका दीदियों और जीविका से संबंधित गतिविधियों को प्रसारित करने के लिए किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, पंचायत सरकार भवन में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकासात्मक योजनाओं को चित्रांकन के माध्यम से आम जनता के लिए प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने वेस्ट-टू-आर्ट पार्क के निर्माण और आरटीपीएस काउंटर को सुचारू रूप से संचालित करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और तालाब में चल रहे प्रगति कार्यों का निरीक्षण किया और इन्हें बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी (जगदीशपुर), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (जगदीशपुर), जिला कृषि पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीआरडीए निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीएम जीविका और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 
 
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट