Date: 24/01/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कैद करना था पत्रकार को, खुद कैद हुए कोयला तस्कर, FIR दर्ज 
 

1/23/2025 1:57:04 PM IST

48
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghmara : कोयला तस्करों द्वारा पत्रकार को दिनदहाड़े अपहरण करने का किया गया प्रयास, वीडियो हुआ वायरल, पीड़ित पत्रकार ने दर्ज कराया एफआईआर, घटना से पत्रकार संघ में आक्रोश, जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी। बाघमारा में कोयला तस्कर पूरी तरह से बेख़ौफ़ हैं। कोयला तस्कर का मनोबल सातवे आसमान में है। पुलिस पत्रकार को कोयला तस्कर निशाना बना रहे है। कोयला तस्करी जिले में फिर एक बार जोर शोर से चलने लगी है। हाल ही में बाघमारा SDPO पर हमला किया गया था। अब पत्रकार को निशाना बनाया गया है। कतरास थाना क्षेत्र के दुर्गा टाकीज मोड़ एनएच 32 मार्ग पर कोयला तस्करों ने दिनदहाड़े पत्रकार का अपहरण करने का प्रयास किया। स्थानीय दुकानदारों द्वारा एकजुट होकर हो हल्ला करने पर तस्कर भाग निकले, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। भुक्तभोगी पत्रकार ने कतरास थाना में तीन नामजद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वही घटना से पत्रकार संघ में आक्रोश है। कतरास प्रेस क्लब के  पत्रकारों ने इस मामले पर बैठक की। घटना के 20 घण्टे बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पत्रकार संघ ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया और कार्रवाई नही होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। सांकेतिक रूप से पुलिस द्वारा कार्रवाई नही करने पर अपना विरोध जताया। वहीँ कतरास प्रेस क्लब के पदाधिकारी, सदस्यों ने कहा कि पत्रकार को कोयला तस्करों ने  दिनदहाड़े अपहरण करने का प्रयास किया केवल स्थानीय लोगो के कारण साथी पत्रकार बच गए।
 
कोयलांचल लाइव के लिए बाघमारा से काशीनाथ की रिपोर्ट