Date: 24/01/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

धनपशु बने बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी के विभिन्न ठिकानो पर निगरानी का छापा , मिली अकूत सम्पत्ति , मिलना जारी 
 

1/23/2025 7:07:12 PM IST

26
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Patna  : कहा जाता है कि शिक्षा विकास की रीढ़ होती है। और जब रीढ़ हीं कमजोर हो जाय तो आखिर शिक्षा की खड़ी रहने की उम्मीद कैसे की जाय ? वाक्य बिहार की पटना की विशेष निगरानी विभाग की पटना इकाई ने जिला शिक्षा पदाधिकारी बेतिया के खिलाफ आय से अधिक अकूत सम्पत्ति रखने का मामला दर्ज किया है। इनके पास से अब तक एक करोड़ 87 लाख 23 हजार की सम्पत्ति गैर कानूनी ढंग से इकट्ठा करने का अब तक मामला सामने आया है जबकि इनके कई अन्य ठिकानों पर अभी भी छापेमारी चल हीं रही है। उक्त निगरानी विभाग की टीम ने उक्त जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण नाजायज ढंग से उक्त सम्पत्ति रखने के मामले में u / s 13 ( 1 ) (1 )  (b ) r  / w 13 ( 2 )  r  / w   12  of PC Act  1988 ( as amended 2018   and  61  (2 ) (a ) दर्ज किया गया है। बेतिया स्थित इनके निवास से कई बैग एवं बोरे में बंद रूपये व् जमीन के कागजात मिले हैं। अभियुक्त के निवास से 64 लाख नगद एवं 40 लाख की अचल सम्पत्ति इनके यहां से बरामद नोट इतने अधिक है कि कई  बैंक पी एन बी ,एस बी आई तथा ओवरसीज बैंक को नोटों की गिनती में लगाई गई है। इनकी पत्नी सुषमा  कुमारी की बैंक लॉकर सहित पुत्र- पुत्री के खाते से एफ डी सहित अन्य सम्पत्ति मिली है। जबकि छापेमारी से सम्पत्ति का मिलना जारी है। अनुसंघान के तहत अभी भी जारी है अर्थात  आंकड़ा और भी आगे जा सकता है। 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क