Date: 24/01/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, परिजनों ने लगाया ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

12/19/2024 1:41:10 PM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

jamtara : जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के रजवारडीह गांव में एक विवाहिता की लाश फांसी के फंदे पर लटकती हुई पाई गई है । घटना को लेकर मृतक महिला के मायकेवालों ने हत्या का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि साजिया खातून की शादी रजाउल अंसारी के साथ हुई थी। इनके कई बच्चे भी हैं। आज मायकेवालों को ससुरालवालों ने यह सूचना दी की उसकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। सूचना पाकर जब वह लोग पहुंचे तो साजिया खातून फांसी के फंदे में लटक रही थी। मायकेवालों का कहना है की देखने से ही प्रतित होता है की साजिया की हत्या की गई है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। नारायणपुर के थाना प्रभारी मुराद हसन ने बताया कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आता है तब तक यह बताना मुमकिन नहीं है कि महिला की हत्या की गई है या आत्महत्या का मामला है। पुलिस दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है।

कोयलांचल लाइव के लिए जामताड़ा से निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट