Date: 13/02/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश नए होटल "डी हैमरे" का उद्घाटन 

1/24/2025 4:32:37 PM IST

78
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : जमशेदपुर कालीमाटी रोड साकची स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश होटल  "डी हैमरे" का उद्घाटन आज जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर होटल "डी हैमरे" के प्रबंधक निदेशक सरदार रणवीर सिंह खनूजा ने कहा कि शहर के हृदय स्थल में स्थित इस होटल में सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 43 कमरे हैं। जिसमें सुपीरियर, क्लब एवं स्वीट्स रूम को काफी आराम से बनाया गया है। इसके अतिरिक्त होटल में अलग-अलग अवसर के हिसाब से बैंक्विट हॉल उपलब्ध है। जहां छोटे से छोटे कार्यक्रम से लेकर किसी भी तरह के बड़े कार्यक्रम तक किए जा सकते हैं। रणवीर सिंह खनूजा ने कहा कि होटल में रेस्टोरेंट की साज - सज्जा इस तरह की गई है, जो ग्राहकों को मंत्र मुग्ध कर देगा। होटल उच्च गुणवत्ता वाले ग्राहकों के मनपसंद व्यंजन परोसने में भी सक्षम है। रेस्टोरेंट में सभी प्रशिक्षित एवं अनुभवी शेफ मौजूद हैं जो बेहतरीन एवं उच्च गुणवत्ता वाले भजन ग्राहकों की पसंद के हिसाब से परोसने में सक्षम है। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरयू राय जी ने कहा कि शहर में इस तरह के होटल का खुलना वर्षों के लिए एक वरदान साबित होगा। शहर वासियों के लिए कम पैसे में अच्छी सुविधा मिले ऐसे होटल का होना जरूरी था। आज के इस पत्रकार वार्ता को सरदार रणवीर सिंह खनूजा के अलावा सरदार जसराज सिंह खनूजा ,निखिल कुमार सिंह, अमित मोहती एवं रवि कुमार ने संबोधित किया।
 
कोयलांचल लाइव के लिए मो. अकबर की रिपोर्ट