Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

Priyanka Vs Shah Rukh Khan: अधूरी ‘लव स्टोरी’ अब प्रियंका चोपड़ा करेंगी पूरी! खेला बहुत बड़ा... 

8/31/2025 10:51:32 AM IST

20
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Saba Afrin 
 
Shah Rukh Khan Film Priyanka Chopra: शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा की फिल्मों ने फैन्स को खूब इम्प्रेस किया. दोनों की जोड़ी को भी काफी प्यार मिला है. यूं तो दोनों ही स्टार्स को लेकर कई किस्से वायरल हैं, पर अब वो अपनी-अपनी बड़ी फिल्मों पर काम कर रहे हैं. जहां बच्चों के करियर के साथ ही शाहरुख खान को ‘किंग’ पर काम करना है. वहीं दूसरी ओर प्रियंका चोपड़ा भी जल्द इंडियन सिनेमा में वापसी कर रही हैं. वो इस वक्त राजामौली की SSMB29 के शूट में बिजी हैं. इसी बीच शाहरुख खान की बंद पड़ी फिल्म की कहानी में प्रियंका ने क्या दांव खेला है।  हाल ही में एक न्यूज वेब साइट पर प्रियंका के अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी सामने आई. जिसके मुताबिक, एक्ट्रेस ने अपने बैनर पर्पल पेबल पिक्चर्स के बैनर तले एक प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. यह एक इंडियन-स्वीडिश प्रोजेक्ट है. बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर वो ‘द साइकिल ऑफ लव’ नाम की डॉक्यूमेंट्री से जुड़ गई हैं. लेकिन शाहरुख खान की फिल्म से इसका कैसा कनेक्शन है?
 
प्रियंका की फिल्म का शाहरुख से कनेक्शन!
दरअसल प्रियंका चोपड़ा अपने प्रोडक्शन हाउस के साथ जिस प्रोजेक्ट से जुड़ी है, वो शाहरुख के चलते चर्चा में हैं. इस फिल्म का कनेक्शन लंबे समय से बंद पड़ी बॉलीवुड पिक्चर ‘इजहार’ से है. इस कहानी पर संजय लीला भंसाली 2013 में एक फीचर फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे थे. जिसमें शाहरुख खान पीके महानंदिया की भूमिका निभा रहे थे. एक इंडियन, जिसके पास मुट्ठी भर पेंटब्रश और एक सैकंड हैंड रैले साइकिल थी. वहीं इसी के साथ प्रेमिका को ढूंढने एशिया और यूरोप की जर्नी पर निकल पड़ते हैं.
 
इतना ही नहीं, वॉर्नर ब्रदर्स के साथ मिलकर संजय लीला भंसाली ने शाहरुख खान के साथ इस दूसरी फिल्म पर काम किया था. पहली बार ‘देवदास’ के लिए साथ आए थे. पर बाद में बिना वजह बताए फिल्म को चुपचाप बंद कर दिया गया. हालांकि, साल 2019 में यह प्रोजेक्ट फिर चर्चा में आया. जब पता लगा कि भंसाली ने ‘इंशाअल्लाह’ को बंद कर ‘इजहार’ पर काम करने का फैसला लिया है. हालांकि, ये अफवाहें गलत साबित हुईं। 
 
कौन हैं पीके महानंदिया?
दरअसल ‘द साइकिल ऑफ लव’ एक डॉक्यूमेंट्री है. जिसमें दिल्ली के एक स्ट्रीट आर्टिस्ट पीके महानंदिया की लव स्टोरी को दिखाया जाएगा. जिन्होंने 1977 में अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए 6,000 मील साइकिल चलाई. इस डॉक्यूमेंट्री का डायरेक्शन ऑरलैंडो वॉन आइन्सिडेल कर रहे हैं. जिनकी सीरिया वॉर पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘द व्हाइट हेल्मेट्स’ ने 2017 में ऑस्कर जीता था। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क