Date: 13/03/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शपथ ग्रहण समारोह 

1/25/2025 11:44:47 AM IST

7343
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aara : बिहार पटना के विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर शनिवार को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 2025 के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कर्मचारीगण, एल ए डी सी के चीफ काउंसलर विजय कुमार सिंह, डिप्टी चीफ अमृत आनंद, असिस्टेंट काउंसलर अरिशा जबीन, रुचि प्रभा, पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयंसेवक की उपस्थिति में किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, गौतम कुमार ने बताया कि सभी कर्मचारी आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर यह शपथ लिया गया कि "हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
 
कोयलांचल लाइव के लिए आरा से आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट