Date: 13/03/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में सुरक्षा टाइट, पुलिस ने किए रात दिन एक   

1/25/2025 4:30:22 PM IST

7343
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : 26 जनवरी को लेकर मुंगेर पुलिस ने जिले में पहाड़ों से लेकर समारोह स्थल तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। मुंगेर एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों सहित विशेष बलों को कई दिशा-निर्देश जारी किए है। नक्सली इलाकों, पहाड़ी क्षेत्रों सहित सड़कों पर गहन वाहन चेकिंग के साथ बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। बाइक पेट्रोलिंग के साथ जिले के पहाड़ी और जंगली क्षेत्रों में स्पेशल सर्च  ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस अभियान में सीआरपीएफ और एसएसबी के जवान एएसपी अभियान के नेतृत्व में कार्य कर रहे हैं। जंगलों में पुलिस और जवानों के द्वारा हर मोर्चे पर सघन सर्च अभियान चला रही है। मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गणतंत्र दिवस को ले मुंगेर पुलिस पूरी तरह से चौकस है। जहां पहाड़ों और जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है, तो शहरों में भी पुलिस बलों को व्यापक स्तर पर तैनात किया गया है।
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से मो. इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट