Date: 13/03/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सिपाही प्रमोशन समारोह, एसपी ने बैच लगाकर सभी को शुभकामना दी
 

1/26/2025 12:06:55 PM IST

7341
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुंगेर पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस कप्तान सैयद इमरान मसूद के द्वारा शनिवार को 15 सिपाही चालक को हवलदार पद पर प्रमोशन होने के बाद बैच पहनाया गया। एसपी ने कहा कि जिले में कार्यरत सभी पुलिस चालक सिपाही को आठ माह के प्रशिक्षण के बाद वासप लौटने पर डीआईजी के द्वारा बोर्ड की बैठक कर सभी को प्रमोशन करते हुए चालक सिपाही से चालक हवलदार बना दिया गया। सभी को एसपी ने बैच लगाते हुए शुभकामना दी। इस दौरान डीएसपी अभिषेक कुमार सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से मो. अकबर की रिपोर्ट