Date: 14/03/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 मैत्री क्रिकेट मैच के माध्यम से जिला प्रशासन ने सड़क सुरक्षा पर दिया बड़ा सन्देश  

1/26/2025 4:05:31 PM IST

7344
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए तथा जनमानस में यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरूकता फैले इसलिए आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर रणधीर वर्मा स्टेडियम गोल्फ ग्राउण्ड में जिला प्रशासन एवं मीडिया के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन कर जनमानस के समक्ष एक अनोखा उदहारण प्रस्तुत किया, जिसका स्लोगन था, "सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा।"
 
इस मैच में अपनी शानदारी पारी के साथ जिला प्रशासन की टीम ने मैत्री क्रिकेट मैच का ख़िताब अपने नाम किया। यह पूरा मैच 12 - 12 ओवरों के लिए खेला गया। टॉस जीतकर जिला प्रशासन की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। जिला प्रशासन की टीम से डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम ने खेल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए चौके छक्के की बौछार करते हुए अर्धशतक जड़ा। नौशाद आलम 61 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने मोर्चा संभाला और उन्होंने एक बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। एसएसपी अर्धशतक जड़ने में महज 8 रन दूर रहे। कुल 42 रन बनाकर आउट हुए। प्रशासन की टीम ने आठ विकेट खोकर कुल 12 ओवर में मिडिया टीम के सामने 199 रनों का पहाड़ खड़ा किया। मैच जीतने के लिए मिडिया टीम को 200 रन चाहिए थे।
मिडिया टीम 12 ओवरों में कुल पांच विकेट खोकर 140 रनों पर सिमट गई। जिला प्रशासन की टीम 59 रनों से मैच जीत लिया। मिडिया टीम से अमर कलश ने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा। इस पुरे मैच में मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब एसएसपी एचपी जनार्दनन को दिया गया साथ ही उन्हें बेस्ट फील्डिंग का भी पुरस्कार दिया गया। बेस्ट बल्लेबाज का ख़िताब जिला प्रशासन टीम से डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम को मिला। बेस्ट बॉलर का अवार्ड मिडिया टीम से अमित सिन्हा बेस्ट किपर का पुरस्कार राजीव रंजन को मिला। मिडिया टीम से शानदार बल्लेबाजी के लिए अम्बर कलश को पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण से पूर्व धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सभी को यातायात नियमों के पालन के लिए शपथ दिलाई। 
 
रितम्भरा मिश्रा कोयलांचल लाइव डेस्क