Date: 14/03/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

1/29/2025 1:58:41 PM IST

7342
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Ranchi : झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक आज होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन में शाम 4 बजे से बैठक होगी। साथ ही इसमें जनहित के कई प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 21 जनवरी को प्रोजेक्ट भवन में पिछली कैबिनेट की बैठक हुई थी। इसमें 18 एजेंडों पर मुहर लगी थी।  मंत्रिपरिषद ने राज्यकर्मियों को स्वास्थ्य बीमा योजना की सौगात दी थी। झारखंड के विभिन्न अस्पतालों के लिए पद सृजित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली थी। चतरा में स्पेशल कोर्ट के गठन का प्रस्ताव भी पारित किया गया था। दुमका हवाई अड्डा से नियमित उड़ान के लिए एआईए के साथ एमओयू,केस आईओ ( अनुसंधानकर्ता) को मोबाइल देने, झारखंड अधिवक्ता कल्याण कोष के लिए 12 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई थी। ज्ञानोदय योजना के तहत मीडिल स्कूल में कंप्यूटर शिक्षा का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया था। कुल 18 प्रस्तावों को मंत्रिपरिषद से हरी झंडी मिली थी। 

 

मुस्कान कोयलांचल लाइव डेस्क