Date: 13/03/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गृहरक्षकों ने मशाल जुलूस निकाल कर किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी।

1/30/2025 12:01:45 PM IST

7350
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुंगेर मे अपनी मांगों की पूर्ति नहीं होने से आक्रोशित गृहरक्षकों का चरणबद्ध आंदोलन के दौरान मशाल जुलूस निकाला है। लाल  किला परिसर से लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए शहीद स्मारक पर आकर पहुंचे। बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के बैनर तले गृह रक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन मे मशाल जुलुस निकाल के राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष दिवाकर यादव के नेतृत्व में जिला में कार्यरत सैकड़ों गृहरक्षक इस मशाल मशाल जुलूस के आंदोलन में शामिल हुए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि वर्षों से लंबित समस्याओं के समाधान हेतु गृहरक्षकों की ओर से कई चरण में आंदोलन चलाया गया। करीब छह माह तक चले आंदोलन के बाद सरकार और संघ के प्रतिनिधि मंडल के साथ 15 अक्टूबर को वार्ता हुई। वार्ता में समस्या समाधान पर सहमति बनी थी। परंतु वार्ता के तीन माह बीत जाने के बाद भी अब तक समझौता के अनुरूप एक भी आदेश सरकार द्वारा निर्गत नहीं किया गया है। जिस कारण प्रदेश स्तरीय संघ के आह्वान पर समूचे राज्य में आक्रोशित गृह रक्षकों ने सोमवार 27 जनवरी को धरना के साथ चरणबद्ध आंदोलन आरंभ किया है। 29 जनवरी को मसाल जुलूस के माध्यम से पूरे शहर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से मो इम्तियाज खान की रिपोर्ट