Date: 13/03/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री करेंगे कुंड का जीर्णोधार

1/30/2025 11:42:47 AM IST

7347
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुंगेर जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर पहाड़ों की तराई में बसा गर्म पानी का कुंड ऋषि कुंड जो आस्था के साथ -साथ सैलानियों के लिए घूमने, गर्म पानी में नहाने और पिकनिक मनाने का एक मनोरम पर्यटन केंद्र है, अब अपने नए लुक में दिखेगा। 12 करोड़ की लागत से इस ऋषि कुंड का होने जा रहा कायाकल्प। जिसको ले 5 फरवरी को मुख्यमंत्री इस ऋषिकुंड का भ्रमण कर सारी योजनाओं पर अधिकारियों से विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे। दरअसल मुंगेर के लोगों कि चिरपरिचित मांग यह थी कि ऋषि कुंड का विकास हो, जिससे न ही केवल यहां के स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी बल्कि मुंगेर पर्यटन का एक हब बन जाएगा । इस मांग के मद्दे नजर जिला प्रशासन की पहल पर बिहार सरकार के द्वारा अब इस कुंड के कायाकल्प को मंजूरी दे दी गई है और जब 5 फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर आयेंगे, तो वे अधिकारियों के साथ ऋषिकुंड भी जाएंगे और इसके लिए वृहत योजना को लेकर अधिकारियों से चर्चा करते हुए, इस कुंड का जीर्णोधार करते हुए बिहार के पर्यटन के मानचित्र पर इस रमणीक जगह को स्थान देगें, ताकि आने वाले समय में यह कुंड स्थानीय लोगों के आजीविका का साधन बन सके और पर्यटन को बढ़ावा मिले। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह ऋषिकुंड आस्था का केंद्र है जो वर्षों से उपेक्षा का दंश झेल रहा था पर अब जब सीएम 5 को आयेंगे तो इस कुंड की सूरत ही बदल जाएगी। यह आस्था सहित पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बन जाएगा। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा जिससे उनकी जीवन शैली में भी बदलाव आएगा। वहीं मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए जहां जिला प्रशासन यहां दिन -रात कार्य कर रहा है, तो ग्रामीणों भी अपने मुख्य मंत्री के स्वागत के लिए पलकें बिछाए हुए है। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से मो. इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट