Date: 14/03/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दो मकशद को लेकर बहुचर्चित कार्मेल स्कूल प्रकरण में रणधीर वर्मा चौक पर धरना सह विचार गोष्ठी 
 

1/30/2025 12:18:27 PM IST

7342
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : बहुचर्चित कार्मेल स्कूल प्रकरण को लेकर अभिभावकों ने गुरूवार को रणधीर वर्मा चौक पर स्थित धरना स्थल पर  विचार गोष्ठी आयोजित की। मकशद दो था कि उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के मार्फत पहला समाज और सरकार को कि  हमारी बेटियां जांच के नाम पर क्लीन चिट देने से असंतुष्ट हैं, नाराज हैं। लेकिन क्यों की सारे बच्चों की परीक्षा सामने आ गई है तो और लोग परेशान ना हो। इसलिए मार्च तक शांत हैं। दूसरा जो भी साक्ष्य उपलब्ध है, जैसे सीसीटीवी फुटेज, बेटियों के कपडे, बेटियों के बयान,अभिभावक के बयान की विडियो रिकॉर्डिंग। सब सुरक्षित रखने का समुचित व्यवस्था हो।पीड़ित अभिभावक गण ने राष्ट्रपति  को समर्पित पत्र लिखा है। एनसीपीसीआर दिल्ली मे शिकायत दर्ज कराई है। मानव संसाधन विभाग मेंभी  पत्र लिखा है। डालसा ,सीडब्ल्यूसी, बाल आयोग रांची की जो भी जांच रिपोर्ट आई हो। उसे पीड़ित अभिभावक गण को उपलब्ध कराई  जाए। इस आयोजन को मिशन एयरपोर्ट के तत्वावधान में आयोजित की गई जिसमे मिशन एयरपोर्ट के प्रतिनिधियों ने भी सहयोग की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल कुमार जैन, राजीव शर्मा, कृष्णा अग्रवाल, विजय झा, गौतम मंडल, नवीन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, नरेश चौहान, इमरान मलिक, सुमीत नारायण, श्रीकांत अम्बस्थ, हारून रशीद, जफीरुद्दीन खान, आलोक चटर्जी, रविंद्र सिंह, अशोक चौधरी,सुनील सिंह, दिनेश सिन्हा, रूबी देवी, शांति देवी, सिंपल देवी, सोनिया देवी व रेखा देवी सहित 
अन्य शामिल रहें। 
 
 
संजना सिंह व रितम्भरा मिश्रा कोयलांचल लाइव डेस्क