Date: 14/03/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

झारखंड को बजट में स्पेशल नहीं सिर्फ केंद्र से बस अपनी बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये चाहिए :  वित्तमंत्री 
 

1/31/2025 3:38:14 PM IST

7343
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : वित्तमंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा है कि केंद्र सरकार की बजट से उन्हें कोई अपेक्षा नहीं है। केंद्र झारखंड को कोई स्पेशल न दे सिर्फ बल्कि झारखण्ड का बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये केवल दे दे।बजट से बस यही अपेक्षा रखते है। उक्त बातें उन्होंने धनबाद में एक प्रेस वार्ता में कही।  केंद्र सरकार को बकाया राशि देना विभागीय प्रावधान भी है। उन्होंने बताया कि धनबाद राजस्व संग्रह का मुख्य केंद्र है लेकिन अफ़सोस के साथ कहना पड़ता है कि धनबाद जिले के सभी अंचल में इस बार राजस्व में कमी आई है। ख़ैर अभी भी समय है मार्च माह में और दो माह शेष बचें हैं। ऐसे में पूरी जोर लगाकर विभागीय अधिकारी राजस्व के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में जी जान से लग जाएं।उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में बताया कि केंद्र के अपेक्षित साथ न देने की स्थिति में भी विकास के क्षेत्र अन्य राज्यों की श्रेणी में 
पीछे नहीं है बल्कि ऑल ओवर झारखंड प्रगती पर हीं है। 
 
 
 
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए दीपक की रिपोर्ट