Date: 13/02/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

लागत निकालने भी करना पड़ा रहा संघर्ष, मूर्तिकारों को नहीं मिल रहे ऑर्डर

2/1/2025 12:57:21 PM IST

39
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुंगेर मे विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की पूजा इस साल तीन फरवरी को बसंत पंचमी पर होगी। इसको लेकर मां शारदे की प्रतिमा को अंतिम रूप देने मूर्तिकार दिन-रात लगे हैं। हंस वाहिनी मां वीणा वादिनी के पूजनोत्सव में दो दिन शेष है, लिहाजा पूजन कमेटी के लोग जोर-शोर से पंडाल आदि की तैयारियों में जुट गये हैं। मूर्तिकारों ने बताया कि लागत तो बढ़ गई है, लेकिन उसके सापेक्ष मूर्तियों की कीमत नहीं बढ़ी है। मिट्टी से लेकर बांस, कपड़ा इसके अलावा पेंट की कीमतें भी बढ़ गई है और मजदूरी में भी इजाफा हो गया है। ऐसे में कोई अपने पुश्तैनी धंधे को बचाने में लगा है, तो कोई आत्म संतुष्टि के लिए मूर्ति बनाने का काम कर रहा है। इनकी मानें तो उनके हाथों से मिट्टी को मूर्ति का नायाब रूप देख तारीफ करने वाले लोग तो हैं। लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति डगमगा गई है। मूर्तिकारों ने साथ ही बताया कि मूर्तियों का डिमांड आया है। लेकिन महंगा समान होने से बचत कम हो रही है। बसंत पंचमी की तैयारी महीनों पहले शुरू हो जाती थी। उस समय मूर्तियों की मांग ज्यादा होती थी, मूर्तिकार आर्डर लेने से मना करते थे। लेकिन बदलते परिवेश में अब ऐसा नहीं है। कलाकारों ने बताया कि इस वर्ष नए-नए डिजाइन की मूर्ति बना रहे हैं। इन मूर्तियों में मां हंस, कमल, शंख, चक्र, रथ, वीणा, पुस्तक आदि पर विराजमान हैं ।
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से मो इम्तियाज खान की रिपोर्ट