Date: 14/03/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आईआईटी(आईएसएम) धनबाद का 28वां वार्षिक फूल प्रदर्शनी में जोरदार प्रदर्शन ,सफल हुए पुरस्कृत 

2/1/2025 7:03:52 PM IST

7341
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : आईआईटी(आईएसएम) धनबाद का 28वां वार्षिक फूल प्रदर्शनी 1 फरवरी 2025 को सुरम्य ओवल गार्डन में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रातः 11:00 बजे आईआईटी(आईएसएम) धनबाद के माननीय निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा द्वारा किया गया। इस शो में फूलों का एक व्यापक संग्रह प्रदर्शित किया गया, जिन्हें विभिन्न वर्गों में विभाजित किया गया था, जिससे यह एक जीवंत और सौंदर्यपूर्ण रूप से मनमोहक आयोजन बना। प्रतियोगिता को कई श्रेणियों में विभाजित किया गया था, जिनमें पॉटेड फ्लावरिंग प्लांट्स, ऑर्नामेंटल पॉटेड फ्लावरिंग प्लांट्स, कैक्टस और सक्युलेंट्स, बोनसाई, फ्लावर अरेंजमेंट, और संस्थागत एवं व्यक्तिगत उद्यान शामिल थे। इस वर्ष, इस आयोजन को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिसमें कुल 84 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं, जिनमें 48 आईआईटी(आईएसएम) से और 36 धनबाद शहर से थीं।आईआईटी(आईएसएम) परिसर में व्यक्तिगत उद्यान श्रेणी के अंतर्गत 34 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं, जिन्हें तीन उपश्रेणियों में विभाजित किया गया: ग्राउंड, बालकनी, और रूफ गार्डन। इन श्रेणियों में विजेता रहें।
 
ये रहें पुष्प प्रदर्शनी के बिजेता :
 
* ग्राउंड गार्डन:
o प्रथम स्थान: वीणा पांडेय
o द्वितीय स्थान: राहुल कुमार
o तृतीय स्थान: सीमा आचार्य
 
* बालकनी गार्डन:
o प्रथम स्थान: सौम्या चावला
o द्वितीय स्थान: मधुमिता मंडल एवं अश्मी चक्रवर्ती
o तृतीय स्थान: चिरंजीव कुमार एवं मौमिता चौधरी
 
* रूफ गार्डन:
o प्रथम स्थान: रेशमी मैती
o द्वितीय स्थान: तनुश्री जना
o तृतीय स्थान: शिखा सिंह
 
व्यक्तिगत उत्कृष्टता श्रेणी में, प्रतिष्ठित 'किंग ऑफ कट फ्लावर' का खिताब कौशिक कोनार को प्रदान किया गया, जबकि 'क्वीन ऑफ कट फ्लावर' का खिताब अर्विका को मिला। 'ओवरऑल चैंपियन विनर' का खिताब सौम्या चावला को मिला, जबकि रेशमी मैती उपविजेता रहीं।
पुरस्कार वितरण समारोह अपराह्न 3:30 बजे आयोजित किया गया, जहां विजेताओं को आईआईटी(आईएसएम) धनबाद के माननीय निदेशक, उप निदेशक, डीन (इंफ्रास्ट्रक्चर), और रजिस्ट्रार द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।
प्रतियोगिता के प्रतिष्ठित निर्णायक प्रो. एस.के. मैती (पर्यावरण विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग, आईआईटी(आईएसएम) धनबाद) और डॉ. आदर्श कुमार श्रीवास्तव (वरिष्ठ वैज्ञानिक, उद्यानिकी, केवीके, बोकारो, बीएयू) थे।
इस आयोजन का सफलतापूर्वक समन्वयन 'फूल प्रदर्शनी समिति' द्वारा किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रो. ए.आर. दीक्षित (डीन, इंफ्रास्ट्रक्चर) ने की और इसमें प्रतिष्ठित संकाय सदस्यों एवं प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग रहा, जिनमें प्रो. गौरी शंकर,  राजन चौधरी,  मृत्युंजय शर्मा, श्री महेश इंगलेला,  इंद्रजीत सरकार,  गौरव प्रताप सिंह, शिवराम, और डॉ. धीरज कुमार (उद्यान अधिकारी एवं सदस्य सचिव) शामिल थे।
 निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा, उप निदेशक प्रो. धीरज कुमार, डीन (इंफ्रास्ट्रक्चर) प्रो. ए.आर. दीक्षित, और रजिस्ट्रार श्री प्रभोध पांडेय के निरंतर मार्गदर्शन ने इस आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क