Date: 04/02/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

हर महीने होगी पुलिस की समीक्षा बैठक, पुलिस पब्लिक रिलेशन पर ध्यान  

2/3/2025 7:41:03 PM IST

23
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : जमशेदपुर पुलिस की अनोखी पहल, जिले के एसएसपी हर महीने करेंगे समीक्षा बैठक, पुलिस द्वारा अपराधी घटनाओं पर लगाम, मामलों का निष्पादन और पुलिस और पब्लिक के बीच रिलेशन के साथ थानों की साफ सफाई पर विशेष नजर रहेगी। जमशेदपुर शहर में जिले के एसएसपी किशोर कौशल, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग और सिटी एसपी कुमार शिवाशीष द्वारा एक अनोखी पहल की शुरुआत की गई है, एक तरफ जहां शहर में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने का प्रयास कर रही है, इतना ही नहीं शहर में अपराधियों की सफाई के साथ-साथ थानो की सफाई पर भी पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। पूर्वी सिंहभूम जिले में जिला पुलिस द्वारा इस पहल से पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ आम लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा, जहां आज इस पहल की शुरुआत की गई, जिस पुलिस अधिकारी ने इसमें अपना प्रदर्शन अच्छा किया। उनको जिले के एसएसपी ने सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया  जमशेदपुर के जिला एसपी कार्यालय भवन में इस पहल की शुरुआत की गई, जिसमें अपराधिक घटनाओं पर लगाम, अपराधी घटनाओं का निष्पादन, पुलिस पब्लिक के बीच अच्छा रिलेशन और थानों की साफ सफाई के साथ खूबसूरत थाना, इन सभी कार्यों में जिन पुलिस अधिकारियों ने अच्छा काम किया, उन पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया। साथी ही साथ रिटायरमेंट पुलिस अधिकारियों को सम्मान देकर उनकी विदाई की गई, इतना ही नहीं रिटायरमेंट पुलिस अधिकारी नए पुलिस अधिकारियों को भी मूल मंत्र देते नजर आए। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में थानों की साफ सफाई थानों में लोगों की बैठने की सुविधा और पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छा रिलेशन की प्रतियोगिता में पुलिस अधिकारी नहीं खुद जिले के एसएसपी, ग्रामीण एसपी और सिटी एसपी साफ सफाई करते नजर आ रहे हैं, प्रथम और दूसरा प्राइस ग्रामीण थाना को मिला, तो वहीं तीसरा जमशेदपुर के बर्मामाइन्स थाना को मिला, इस सम्मान से थाना प्रभारी काफी खुश नजर आए, उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों का घर थाना होता है, थाना की सफाई करना यानी घर की सफाई करना, और थाने में आए हमारे हर एक स्थानीय व्यक्ति हमारे मेहमान की तरह होते हैं, जिस तरह घर में आए मेहमानों का सम्मान किया जाता है इस तरह थाना में आए लोगों का हम सम्मान करेंगे, और उनकी हर एक परेशानी को दूर करने का प्रयास करेंगे, इस तरह की पायल से सभी पुलिस अधिकारियों का मनोबल बढ़ेगा और वह अपने घर के सफाई के साथ-साथ आम लोगों के बीच अपना रिलेशन अच्छा करेंगे, इससे हम लोगों का काफी मनोबल बढ़ा है, थानों की साफ सफाई के साथ थानों में पार्क बनाए जा रहे हैं बैडमिंटन कोर्ट, के साथ शौचालय और कई सुविधाएं दी जा रही है l वहीं दूसरी तरफ आपराधिक मामलों में निष्पादन करने वाले प्रतियोगिता में एमजीएम थाना के ASI प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया,1 महीने में पांच घटनाओं का निष्पादन किया, जिसे सम्मानित किया गया, अनिल कुमार सिंह ने कहा कि इससे हमारा और मनोबल बढ़ेगा और बेहतर काम करने का मौका मिलेगा, इससे अन्य और पुलिस अधिकारी भी मामलों का निष्पादन करेंगे और एसएसपी से सम्मानित होने की इच्छा हर पुलिस अधिकारी की होती है, इस पहल से कहीं ना कहीं हर एक पुलिस अधिकारी अपना काम निष्पक्ष तरीके से करना चाहेगा। वही इस तरह की पहल से पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हर महीने इस तरह की बैठक होगी तो बड़े अधिकारियों के साथ वार्ता होगी और बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और हर एक पुलिस अधिकारी इस सम्मान के लिए बेहतर तरीके से काम करते हुए अपना रिजल्ट सामने लाएगा। यह पहल काफी सराहनीय पहल है। वही इस कार्यक्रम के दौरान जमशेदपुर से पुलिस अधिकारी रिटायर हुए, जिनको सम्मानित कर उनकी विदाई की गई, डीएसपी निरंजन तिवारी, थाना प्रभारी मनोज तिवारी, ASI  अनिल शर्मा समेत अन्य पुलिस अधिकारी का विदाई दी गई।  जिले के एसएसपी ने सभी को सम्मानित करते हुए, उनके अच्छे कामों को अन्य पुलिस अधिकारियों के समक्ष रखा, और सभी रिटायरमेंट पुलिस अधिकारियों ने अपने 31 साल के कार्यकाल को याद करते हुए जमशेदपुर जिले से विदाई ली। उन्होंने अपने अच्छे कामों को अन्य पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा और बेहतर तरीके से काम करने का संकल्प दिलवाया l
बरहाल एसएसपी ने जिला के सभी पुलिस अधिकारी के मनोबल को बढ़ाने और साफ सफाई बेहतर रखने के लिए प्रयाश तो कर रही मगर यह कितना दिन चलेगा यह तो आने वाला समय ही तय करेगा। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए जमशेदपुर से मो. अकबर की रिपोर्ट