Date: 02/02/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस लाइन में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन   
 

2/2/2025 1:55:15 PM IST

28
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : धनबाद एसएसपी  हृदीप पी जनार्दनन के निर्देश पर आज धनबाद पुलिस केंद्र में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डीएसपी मुख्यालय 2 डीएन बंका एवं डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार के द्वारा प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित पुलिस पदाधिकारियों को कानून एवं अनुसन्धान से जुड़ी बातों को  विस्तारपूर्वक बताया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम एवं अनुसन्धान से जुड़ी बरिकियों को विस्तार से बताया गया। इसके अतिरिक्त महिला विरुद्ध अपराध, घरेलू हिंसा अधिनियम से जुड़े प्रमुख प्रावधान एवं चुनौतियां एवं समाधान, महिला हेल्प डेस्‍क के कार्य एवं दायित्व, से जुड़ी बातों को भी बताया और  विस्तार पूर्वक समझाया गया। शिविर को सम्बोधित करते हुए डीएसपी डीएन बंका ने बताया कि नये कानूनों में सूचना प्रौद्योगिकी के साथ ही फॉरेंसिक अनुसन्धान पर विशेष बल दिया गया है. इन कानूनों में इ-रिकॉर्ड का प्रावधान किया गया है जिसके अंतर्गत जीरो एफआइआर, इ-एफआइआर और चार्जशीट को ऑनलाइन डिजिटल कर दिया गया है। उन्होंने इन नये कानूनों के तहत थाने से कोर्ट तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन  होने की बात कही । उन्होंने यह भी कहा कि नए कानून के तहत न्याय प्रक्रिया की समय सीमा निर्धारित की गयी है और इलेक्ट्रॉनिक तरीके से शिकायत दायर करने के तीन दिन के भीतर एफआइआर दर्ज करने का प्रावधान है, साथ ही यौन उत्पीड़न के मामलों में 60 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देना अनिवार्य किया गया है। पुलिस पदाधिकारियों को इन सभी बातों का विशेष ध्यान रखते हुए अनुसन्धान करने, साक्ष्य संकलन करने, ससमय रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। प्रशिक्षण शिविर के दौरान दोनों डीएसपी ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों को रोकना और महिला व बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस का प्राथमिक कर्तव्य है और इस कर्तव्य को पूरा करने के लिए सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी गंभीरता से कार्य करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डीएसपी  सुमित कुमार ने कहा कि पुलिस का  मुख्य उद्देश्य सभी थानों को बाल व महिला अनुकूल बनाना तथा बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े विभिन्न कानूनों तथा कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान करना है। एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सभी थाना एवं ओपी में पदस्थ सैकड़ो एसआई एवं स०अ०नि ने भाग लिया।
 
 
कोयलांचल लाइव के लिए धनबाद से दीपक की रिपोर्ट