Date: 02/02/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

इलाज के दौरान हुयी मौत, अस्पताल ने शव देने से किया इनकार

2/2/2025 1:12:33 PM IST

71
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के द्वारा सख्त हिदायत देने के बाद भी अस्पताल में मरीज के मौत होने के बाद शव को बंधक बनाए जाने का मामला कम नहीं हो रहा है। ताजा मामला गिरिडीह जिले के गाड़े थाना क्षेत्र के हरिपालडीह के रहने वाले सुधीर कुमार वर्मा ठेला में दुकान लगा कर अपना जीवन यापन करता था, 31 जनवरी को एंबुलेंस के द्वारा टक्कर मारने के दरमियान सुधीर गंभीर रूप से घायल हो गए थे घटना के बाद सुधीर को बेहतर इलाज के लिए धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां बीती रात इलाज के दौरान सुधीर की मौत हो गई। वही इलाज के दौरान सुधीर के परिजन अस्पताल 3.5 लाख रुपए अस्पताल में इलाज के लिए जाम करा दिया वही अस्पताल प्रबंधक बाकी बकाया रुपए के लिए शव को देने से परिजन को इनकार कर दिया परिजनों का कहना है कि खेत जमीन बेच कर इलाज करा रहे थे अब अस्पताल प्रबंधक का कहना है कि 1.35 हजार जाम करा दीजिए और शव ले जाएं।
 
कोयलांचल लाइव के लिए धनबाद से दीपक कुमार की रिपोर्ट