Date: 13/03/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिहार मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा का चौथा चरण आज, मॉडल अस्पताल समेत देंगे कई सौगात

2/5/2025 11:07:29 AM IST

7347
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा पर आज मुंगेर आएंगे और जिले के आधे दर्जन से अधिक स्थानों पर प्रस्तावित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान जहां वे 440 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। वहीं दूसरी ओर 1500 करोड़ की बड़ी-बड़ी परियोजनाओं की घोषणा करेंगे। सीएम कार्यक्रम को लेकर एक ओर जहां कार्याक्रम स्थलों को पुरी तरही से सजाया-सवारा गया है। सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए है। मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि सबसे पहले 10:40 am को वे  हेलीकॉप्टर से डिप्टी सीएम के पैतृक आवास तारापुर जायेगें जहां वे तारापुर वासियों को 100 करोड़ की लागत से रिंग रोड  का सौगात देगें । साथ ही तारापुर प्रखंड के रणगांव में धोबई पंचायत का भ्रमण कर तालाब, एचडब्ल्यूसी और जीविका के पुस्तकालय, म.वि.रणगांव का निरीक्षण करेंगे। सिंचाई के लिए सुलतानगंज से गंगा का पानी लिफ्ट कर खड़गपुर झील तक ले जाने की परियोजना की भी घोषणा करेंगे। उसके बाद वे प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण ऋषिकुंड पहुंच ऋषिकुंड का  मुख्यमंत्री करेंगे भ्रमण, 12 करोड़ की लागत से सौन्दर्यीकरण की करेगें घोषणा। साथ ही वे नौवागढ़ी में ही खेल मैदान, पंचायत सरकार भवन, का करेंगे उद्घाटन तो वहीं नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च् माध्यमिक विद्यालय चडौन में 16 विभागों के स्टालों का निरीक्षण करेंगे और 162 योजना जिसकी लगत 440 करोड़ की शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे । साथ ही वहीं जीविका दीदियों से भी वे बात करेंगे । 100 बेड वाला मॉडल सदर अस्पताल भवन बन कर तैयार हो चुका है। मुख्यमंत्री द्वारा इस अस्पताल भवन का उद्घाटन कर जनता को सौंपा जायेगा। साथ ही किला परिसर स्थित राजा रानी तालाब का 6.5 करोड़ सौंदर्यकरण किया गया है जिसे आज वे जनता के सुपुर्द करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर उनकी सुरक्षा को लेकर मुंगेर पुलिस हाई अलर्ट पर है। सीएम सुरक्षा को लकर मुख्यालय से भी 700 पुलिसकर्मी उपलब्ध कराया गया है । एक ओर जहां जिले की सीमा पर चेकपोस्ट बना कर बड़े वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है। वहीं दूसरी ओर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सीआरपीएफ, एसएसबी, एसटीएफ जवान लगातार कॉबिंग ऑपरेशन चला रहा है। सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो इसको लेकर खुद डीआइजी राकेश कुमार एवं एसपी सैयद इमरान मसूद मॉनेटरिंग कर रहे है। मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सीएम सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी के नेतृत्व में 2000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मुख्यालय से पांच कंपनी बीसेफ एवं दूसरे जिले से 200 पुलिसकर्मी उपलब्ध कराया गया है । थाना और क्यूआरटी टीम अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त लगायेंगी ।इसके साथ ही विशेष गश्ती की व्यवस्था की गयी। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष प्रबंध किया गया है।
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से मो इम्तियाज खान की रिपोर्ट