Date: 13/03/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के चौथे चरण पर किया उद्घाटन ...

2/5/2025 11:07:29 AM IST

7344
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के चौथे चरण मुंगेर के तारापुर अनुमंडल पहुंचे, वहां पर वे रणगांव में धोवाई पंचायत का भ्रमण किया उसके बाद एचडब्लूयूसी और जीविका के पुस्तकालय, म०वि० रणगांव का निरीक्षण किया और बंशीपुर स्थित रिंग रोड का उद्घाटन किए  साथ ही रणगांव स्थित मैदान मे विभिन्न विभागो द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर उनके साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,ब्रजेश सिंह मुख्य सचिव,डीजीपी और तारापुर एमपी अरुण भारती,तारापुर विधायक राजीव सिंह मौजूद थे।
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से मो इम्तियाज खान की रिपोर्ट