Date: 14/03/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सरकारी आई टी आई गोविंदपुर में सुजकी मोटर्स गुजरात की  कैम्पस में 49 हुए शार्ट लिस्ट

2/5/2025 6:38:43 PM IST

7347
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : सरकारी आई टी आई गोविंदपुर में बुधवार को विज़न इंडिया  सर्विस प्राइवेट लिमिटेड नोएडा ( यू पी ) की ओर से सुजकी मोटर्स गुजरात हंसलपुर की कैम्पस रिक्रूटमेंट आयजित हुई। आई टी आई कुल 75 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में भाग ली। जिसमे 49 अभ्यर्थियों को शार्ट लिस्ट किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को आगामी 6 फरवरी को सरकारी आई टी आई धनबाद में बुलाया गया । इस कैम्पस रिक्रूटमेंट में कंपनी के एच आर राजीव रंजन सिंह  एवं  संस्थान प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार,कृष्ण चंद्र कुमार  (टी पी ओ ) ,  शशि भूषण ,पंकज कुमार तथा कार्तिक चंद्र महतो सही अन्य कर्मचारी शामिल रहें। 
 
क्या रही कैम्पस रिक्रूटमेंट की अर्हता :  
 
न्यूनतम 40 प्रतिशत में एस एस सी (दसवीं स्टेन्डर ) एवं 50 प्रतिशत में आई टी आई उतीर्णंता के अलावा उम्र सीमा 18 से 24 वर्ष के बीच नियुक्ति तिथि के दिन तक। जबकि आई टी आई  फीटर ,डीजल मैकेनिक ,प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर , सी ईओ (ऑटोमोबाइल ),ट्रैक्टर मैकेनिक ,वायरमैन तथा पेंटर जेनरल। इन तमाम ट्रेडों में ज्वाइनिंग की तिथि तक जन्मतिथि 2019 से 2025 तक के बीच लेनी थी। जॉब लोकेशन हंसलपुर गुजरात है। 
 
क्या मिलेगी वेतनमान :
24,550 पी एम (सी टी सी ) के आलावा दो पीस पेयर यूनिफॉर्म व एक पीस पेयर सेफ्टी सूज मिलेंगे। साथ हीं सब्सीडाइज्ड रेट पैर कैंटीन व डोरीमेट्री की सुविधा भी प्राप्त होगी। इसके अलावा अन्य सुविधाएं कम्पनी नार्म्स के आधार 
पर मिलेंगे। उक्त आशय की जानकारी संस्थान के प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार ने दी है। 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क