Date: 13/03/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दिन दहाड़े  मीरा टेंट दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी भयानक आग , बगल में है एक प्राइवेट स्कूल भी  
 

2/6/2025 3:09:41 PM IST

7350
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : मुंगेर जिला अंतर्गत आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र में वलीपुर रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल के सामने मीरा टेंट दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। अगर कहीं आग की लपट स्कूल को प्रभावित करती तो स्थिति भयावह हो जाती। इस आगजनी में जहां लाखों रुपये की क्षति हुई वहीं दो दुकान व पक्के का मकान को भी काफी नुकसान हुआ है। घटना सुबह करीब 10.30 बजे उस समय हुई जब दुकानदार मनीष कुमार सरस्वती पूजा का सामान दुकान में रखकर दुकान बंद कर घर चला गया था।अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण टेंट के सामान मे आग लग गया। थोड़ी देर में बंद दुकान से उठते धुंआ को देख लोगों में अफ़रताफरी मच गई। आनन फानन में मकान मालिक पहले दुकान का शटर का टाला खोला और संत मेरी स्कूल की मोटर से पानी का बौछार किया गया। आग की लपटें ऐसी थी, दुकान के धुआं से आसमान काला काला हो गया, पड़ोसी मकान की ओर आग बढ़ने लगी। हालांकि जमालपुर पुलिस ने तीन दमकल भेजकर करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया है। अनुमानित हैं कि आगलगी में करीब 10 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है, वहीं मकान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट