Date: 13/03/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

8 को अपनी रजत जयंती सहित डॉ. ज़ाकिर हुसैन साहब की 127वीं जयंती को जोरदार बनाने में जुटा कायनात इंटरनेशनल स्कूल
 

2/6/2025 3:09:41 PM IST

7347
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : ग्रामीण बच्चों को गुणवत्तापूर्ण बुनियादी शिक्षा प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है कायनात इंटरनेशनल स्कूल।  पिछले 25  वर्षों से सेवारत इस स्कूल का प्रयास युवा दिमागों को ज्ञान, कौशल और नैतिक शिक्षा से सशक्त बनाने पर केंद्रित हैं। स्कूल की रजत जयंती और 8 फरवरी 2025 को बुनियादी शिक्षा दिवस के अवसर पर, जो स्वर्गीय डॉ. ज़ाकिर हुसैन साहब की 127वीं जयंती को समर्पित है। जो एक महान शिक्षाविद, बिहार के पूर्व राज्यपाल और भारत के पूर्व राष्ट्रपति थें। यह स्कूल  11 फरवरी 2025 को कायनात मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित कर रहा है, जिससे  मेधावी छात्रों को शिक्षा प्रदान की जा सके। रजत जयंती और बुनियादी शिक्षा दिवस कार्यक्रम के अवसर पर 6 से 8 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाली इस विशेष कार्यक्रम में सभी से सहभागिता का आह्वान किया गया है। इस अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम "हम जमीन, हमारा गांव... हमारे लोग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज के प्रति उत्कृष्ट सेवा देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। 
 
मौके पर विभिन्न प्रतिष्ठित पुरस्कार दिए जाएंगे :
• सुखदेव वर्मा मेमोरियल अवार्ड 2025 – डॉ. सत्यजीत सिंह, संस्थापक, रुबन अस्पताल, पटना,बिहार • डॉ. जेड. पलवी अवार्ड 2025 – फरहत हसन, संस्थापक, इंटरनेशनल स्कूल, पटना,बिहार • डॉ. रघुबंश प्रसाद सिंह मेमोरियल अवार्ड 2025 – डॉ. चंद्रिका प्रसाद यादव, संस्थापक, माँ कमला चंद्रिका विद्या पीठ, जहानाबाद, बिहार • डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल अवार्ड 2025 – डॉ. अहमद अब्दुल हई। 
 
साथ हीं संस्थापक, हई मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट और हई फाउंडेशन, पटना,बिहार 6 फरवरी 2025 की शाम को कायनात फाउंडेशन और "नफरत छोड़ो - दिल को जोड़ो" संगठन के सहयोग से स्थानीय कवियों द्वारा एक काव्य सत्र आयोजित किया जाएगा। । 
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट