Date: 14/03/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

चतरा कोर्ट में चार दिनों से वेलफेयर टिकट नहीं मिलने से घोर परेशानी ,राजस्व पर असर सहित विद्यार्थी व आमजन असंतुष्ट   
 

2/6/2025 3:09:41 PM IST

7350
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Chatra  :  चतरा कोर्ट में चार दिनों से वेलफेयर टिकट नहीं मिलने के कारण जनता परेशान है। टिकट की समस्या का सबसे अधिक मार स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों पर पड़ रहा है। इसके बारे में छात्रों से पूछे जाने पर  बताया कि हम छात्रों को  छात्रवृति, जातीय, आवासीय, जैसे प्रमाणपत्र बनवाने थे इसके लिए  एफिडिफिट करवाना पड़ता है। परंतु कोर्ट में टिकट नहीं होने के कारण प्रमाणपत्र नही बन पाएगा। वहीं जमीन रजिस्ट्री कराने वाले लोग भी काफी बेहाल हैं।यदि वेलफेयर टिकट नहीं मिला तो कई का एग्रीमेंट का समय सारिणी समाप्त हो जायेगा और राजिस्ट्री नही हो पाएगी। ऐसे में लोगों को अपनी गाढ़ी पूंजी गवाने का भय सताने लगा है। इस बाबत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश जायसवाल ने बताया कि पंद्रह दिन पूर्व वेलफेयर टिकट के लिए पैसा एसबीआई मेन ब्रांच को भेज दिया गया परंतु बैंक में शिथिलता बरती जा रही है।उन्होंने यह भी कहा कि ट्रेजरी में भी मामला लटकाया जाता है।इस बारे में एसडीओ जहूर आलम से भी शिकायत की गई है।  उन्होंने  एक दो दिनों में टिकट उपलब्ध कराने की बात कही है। वैसे आज एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त से मिलकर समस्याओं से अवगत कराएगा।वहीं बार एसोसिएशन के सचिव मुरली मनोहर मिश्रा ने बताया कि टिकट नहीं रहने के कारण न्यायिक गैर न्यायिक कार्यों में बाधा आ रही है टिकट के लिए चालान सप्ताह पूर्व जमा किया गया था पर बैंक एवं ट्रेजरी वालों की लापरवाही की वजह से टिकट उपलब्ध नहीं 
हो पाया है।
 
 
चतरा से कोयलांचल लाइव के लिए कमला पति पांडेय  की रिपोर्ट