Date: 13/03/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 डब्ल्यूएसपी योजना पटना और गया में हुआ फेल मुंगेर में हुआ पास  

2/7/2025 3:30:26 PM IST

7346
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : आस -पास के कई गांवों का गंदा पानी नाला के माध्यम से पहुंचता है डब्ल्यूएसपी, जहां तीन चरणों में रिसाइकिल के बाद बड़े तालाब में भेजा जाता है शुद्ध पानी। पटना व गया जिला में सक्सेस नहीं हुआ डब्ल्यूएसपी पर मुंगेर में हुआ यह सफल। 
मुंगेर जिला जल एवं स्वच्छता समिति की ओर से जमालपुर के बाक पंचायत अन्तर्गत सिद्धिपोखर में डब्ल्यूएसपी योजना (वाटर स्टेबलाइजेशन पॉण्ड ) के तहत जल स्थिरीकरण तालाब का निर्माण कराया गया है। जो समूचे राज्य में पहला जलस्थिरीकरण तालाब है। इससे पहले पटना व गया में जल स्थिरीकरण तालाब का निर्माण कराया गया था, जो सक्सेस नहीं हुआ।
बाक पंचायत के सिद्धिपोखर में बना जल स्थिरीकरण तालाब पूरी तरह सक्सेस है, इससे गांवों का गंदा पानी फिल्टर होकर बड़े तालाब में एकत्रित होगा, जिसे लोग पेयजल के रूप में भी प्रयोग कर सकेंगे। इससे जल संरक्षण भी होगा। डीएम अवनीश कुमार सिंह एवं डीडीसी अजीत कुमार सिद्धिपोखर पहुंचे और जलस्थिरीकरण तालाब का अवलोकन करने के बाद सक्सेस देख इसका उद्घाटन किया। इस योजना के तहत सिद्धिपोखर के समीप 3 छोटे -छोटे पीसीसी पक्के तालाब बनाये गए है। जिसमें आस- पास के दर्जनों गांवों का गंदा पानी नाला के माध्यम से इन छोटे तालाबों में एक-एक कर जमा होता है। तीनों पक्की तालाब में गंदा पानी फिल्टर होने के बाद साफ पानी पास ही स्थित बड़े सिद्धितालाब में जमा होता है। फिलहाल सिद्धितालाब में जमा साफ पानी सिंचाई, मछली पालन के अलावा दिनचर्या के अन्य उपयोग में लाया जा रहा है। भविष्य में पेयजल के रूप में भी उपयोग करने की योजना बनाई जा रही है। जमालपुर के बाक पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11 स्थित सिद्धिपोखर में जल स्थिरीकरण तालाब की सफलता के बाद जिले के अन्य पंचायतों में डब्ल्यूएसपी योजना के तहत जल स्थिरीकरण तालाब का निर्माण प्रशासन कराएगा।
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से मो. इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट