Date: 14/03/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

एसके 4 रोड उद्घाटन : विधायक बबलू ने किया उद्घाटन

2/7/2025 3:30:26 PM IST

7346
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jharia : एसके 4 कॉलोनी के लोगों की मांग के तहत माननीय विधायक चंद्रदेव महतो ने एसके 4 रोड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों और क्षेत्रवासियों ने समारोह में बड़ी संख्या में भाग लिया। उद्घाटन के दौरान विधायक बबलू ने पारंपरिक रूप से फीता काटकर और नारियल फोड़कर नए सड़क मार्ग का उद्घाटन किया, जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ी। इस उद्घाटन समारोह में अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिनमें  माले जिला कमेटी के सदस्य राजीव मुखर्जी, करण महतो, दिनेश महतो, पूर्व मुखिया अभीलाल किसकु, लोगेन हेमराम, अजय गोस्वामी, मोहन ग्रोवर, मोतीलाल रवानी  जैसे महत्वपूर्ण व्यक्ति शामिल थे। समारोह के दौरान विधायक बबलू ने अपने संबोधन में क्षेत्र के विकास की दिशा में इस रोड के महत्व को बताया और यह भी कहा कि यह सड़क मार्ग न केवल यातायात की सुविधा बढ़ाएगा बल्कि विकास की गति को भी तेज करेगा। विधायक ने अपनी बातों में यह भी उल्लेख किया कि यह परियोजना कई सालों से लंबित थी और अब इसे पूरा करने से इलाके के लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने सड़क निर्माण में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद भी किया। सड़क के उद्घाटन के मौके पर स्थानीय लोगों ने भी खुशी व्यक्त की। अभी हाल ही में, क्षेत्र में सड़क की खस्ता हालत ने लोगों को मुश्किल में डाल रखा था। नए सड़क मार्ग के उद्घाटन से लोगों को राहत मिली है और अब वे सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव कर सकेंगे।
 
कोयलांचल लाइव के लिए झरिया से शिवम् पांडेय की रिपोर्ट