Date: 14/03/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गैर प्रशासनिक सेवा से IAS में प्रोन्नत हुए श्रम विभाग के अधिकारी के रूप में राजेश प्रसाद ने किया योगदान,हुआ भव्य स्वागत 

2/8/2025 6:52:41 PM IST

7357
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : गैर प्रशासनिक सेवा से IAS में प्रोन्नत हुए श्रम विभाग के अधिकारी राजेश प्रसाद का आज धनबाद श्रम विभाग कार्यालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने बुके देकर भव्य तरीके से स्वागत किया गया. इस बाबत राजेश प्रसाद ने बताया कि उन्होंने वर्ष 1999 में धनबाद श्रम विभाग में  श्रम अधीक्षक के पद पर योगदान दिया था. इसके बाद 2006 से 2010 तक पुनः श्रम अधीक्षक के पद पर रहे. 2014 से 2016 तक धनबाद में ही सहायक श्रमायुक्त के पद पर योगदान दिया.वर्तमान में उप श्रमायुक्त के पद पर सेवा दे रहें हैं. उन्होंने बताया श्रम विभाग में काफ़ी समय गुजारा है. इस दौरान कामगारो से काफ़ी सहयोग मिला. आज जिस तरह से सभी ने स्वागत और अभिनन्दन किया है उससे काफ़ी ख़ुशी भी मिली.उन्होंने बताया एम्प्लॉयर और मजदूर के बीच सामंजसय बैठाना श्रम विभाग एक दायित्व भी है और कोरोना काल में इस दायित्व को बखूबी निभाने का प्रयास किया. बता दें कि भारत सरकार ने गैर झारखंड प्रशासनिक सेवा के छह अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा का अधिकारी बनाया है. कुछ दिन पहले गैर प्रशासनिक सेवा से आइएएस में चयन के लिए छह रिक्तियों के विरुद्ध यूपीएससी ने इंटरव्यू लिया था. छह पदों के विरुद्ध 21 अफसरों के साक्षात्कार हुए थे. इसके बाद अंतिम रूप से छह अफसरों का चयन कर लिया गया. 
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क