Date: 14/03/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

डीएबी पब्लिक स्कूल बरलंगा में 14वां वार्षिक उत्साव 
 

2/9/2025 2:06:32 PM IST

7346
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gola : गोला प्रखंड के बरलंगा थाना क्षेत्र के डीएबी पब्लिक स्कूल बरलंगा में 14वां वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम डीएबी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ने बुके देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। वार्षिक उत्सव का प्रारम्भ मुख्य अतिथि बरलंगा पंचायत की मुखिया कांति देवी, प्राचार्य संजीव कुमार एवं डायरेक्टर एस एन महतो ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने छात्रों और अभिभावक को संबोधित करते हुए कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र में स्कूल प्रबंधन समिति ने शिक्षण संस्थान स्थापित कर शिक्षा को सरल बनाया है। पहले शिक्षा प्राप्त करने के लिए लगभग 20 किलोमीटर गोला जाना पड़ता था। अधिक दूरी के कारण बीच में ही पढ़ाई छूट जाती थी। विशेष कर आप अभिभावकों से आग्रह है कि बच्चों को किसी भी हाल में अच्छी शिक्षा प्रदान करें। आज के बच्चे ही कल का भविष्य है। सन् 2011 में स्थापित शिक्षण संस्थान लगातार इस क्षेत्र के छोटे -छोटे बच्चों को एक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और संस्कार दे रही हैं। 
वार्षिक उत्सव के अवसर पर स्कूल के छोटे- छोटे छात्रों के द्वारा नाटक संगीत और सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। सभी वर्ग के छात्रों ने अपनी -अपनी कला को प्रस्तुत किया। स्कूल के शिक्षक रूपम कुमार महतो, आशीष कुमार सिंह, शिला कुमारी, पूनम कुमारी, लीना कुमारी, केतकी कुमारी, सोनाली कुमारी, ममता कुमारी, प्रीति कुमारी, माया कुमारी, उमा कुमारी, शांति कुमारी, राखी कुमारी, रीति कुमारी का  कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका रही। मौके पर छात्रों के अभिभावक, गणमान्य, बुद्धिजीवी लोगों उपस्थित थे।
 
कोयलांचल लाइव के लिए गोला से दिलीप करमाली की रिपोर्ट