Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नदी में मिला शव, जिम्मेवारी को लेकर दो थानों में बहस  

2/12/2025 2:46:57 PM IST

7366
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत खरखाई नदी में एक शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति पार्वती घाट का रहने वाला है और तीन दिनों से लापता था। उधर शव की खबर मिलते ही परिवार के लोग नदी पहुंचे। वही कुछ लोगो का कहना है कि नदी में डूबने से इसकी मौत हुई है। लेकिन परिवार के लोग यह मान रहे हैं कि इसकी हत्या कर किसी ने नदी में फेंक दिया है। वैसे शव को देखने के लिए पुल पर लम्बा जाम लग गया।
वही मौके पर पुलिस को सूचना दी गई लेकिन जुगसलाई थाना की पुलिस नहीं पहुंची। हालांकि बिशुनपुर थाना पुलिस पहुंचकर मामले की जानकारी जुगसलाई थाना को दे दी है। लेकिन सीमा विवाद में अब तक शव को हटाया नहीं गया है। जुगसलाई का मानना है कि शव मेरा सीमा में नहीं मिला है और बिस्टुपुर के इलाके में है वही बिष्टुपुर थाना का मानना है कि मृतक जुगसलाई का रहने वाला है और जुगसलाई में इसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है, अतः इसकी जाँच वहीँ होनी चाहिए। ऐसे में जिम्मेवारी जुगसलाई की बनती है। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए जमशेदपुर से मो. अकबर की रिपोर्ट