Date: 14/03/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

डेढ़ हजार ड्राइवरों ने स्टीयारिंग छोड़ किया हड़ताल का रुख ,कंपनी के उत्पादन पर पड़ा असर 
 

2/13/2025 11:01:46 AM IST

7349
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur :-- लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन जमशेदपुर द्वारा ड्राइवरों के उचित मांग को  लेकर अनिश्चित्कालीन हड़ताल शुरू कर दिया है। और सभी टाटा स्टील बरमामाइंस पार्किंग गेट के समक्ष भूख  हड़ताल पर बैठ गए है । 
बताया जाता है कि हड़ताली कर्मियों के द्वारा विगत एक साल से लगातार  कंपनी प्रबंधन के समक्ष अपनी मांगे उठाई रही । लेकिन इनके मांगो को  प्रबंधन अनसुना करता रहा । ड्राइवरों का कहना था कि  भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन, मेडिक्लेम की सुविधा, छुट्टी का पेमेंट और वाहन मालिकों के रेट मे 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाए ।लेकिन प्रबंधन हमेशा टालमटोल करती रही । जिससे थक हार कर ये सभी लोकल टेलर यूनियन के नेतृत्व में आंदोलन की राह  पकड़ ली । और  भूख हड़ताल पर बैठ गए ।इस आंदोलन मे लगभग  डेढ़ हजार ड्राइवरों ने अपने वाहन का स्टीयारिंग छोड़ कर हड़ताल मे शामिल हो गए हैँ ।इनके हड़ताल पर चले जाने से  कंपनी के प्रोडक्सन पर असर पड़ना शुरू हो गया है। टाटा स्टील के अलावे, सीआरएम बारा, टीएसडीपीएल, टाटा टिनप्लेट समेत कई अनुसंगिक इकाईयों पर भी इसका असर पड़ रहा है। यूनियन के अध्यक्ष जय किशोर सिंह ने कहा की ड्राइवरों के मौलिक अधिकारों की मांग को रखा गया है, और इस बार मांगे पूरी होने के उपरांत ही आंदोलन समाप्त होगा। वैसे भूख  हड़ताल और धरने को लेकर पार्किंग स्थल पर गहमा गहमी का माहौल देखा जा रहा है। जहां कंपनी के पदाधिकारी व वेंडर भी मौके पर पहुंचे हुए है ।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए एमडी अकबर की रिपोर्ट