Date: 14/03/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

14 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा की तैयारियों का जिला अधिकारी ने प्रशासनिक टीम के साथ किया निरीक्षण 
 

2/13/2025 3:28:38 PM IST

7353
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad  : जहानाबाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा 14 फरवरी को होना है। ऐसे में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तौर पर सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। जहानाबाद जिला अधिकारी अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया गया‌। इस मौके पर चल रहे कार्यों का डीएम एवं एसपी ने अवलोकन कर कई निर्देश जारी किए। इस संबंध में जिलाधिकारी अलंकर्ता पांडे ने बताई कि मुख्यमंत्री लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री सबसे पहले अरवल से हेलीकॉप्टर के द्वारा जहानाबाद पहुंचेंगे जहां से धरहरा में बने अति पिछड़ा वर्ग के छात्राओं के लिए आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे।इसके अलावा विभिन्न प्रकार के योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन होगा। मुख्यमंत्री लगभग 133 करोड़ से अधिक योजनाओं का उद्घाटन एवं लगभग 100 करोड रुपए  से बनने वाले योजनाओं का शिलान्यास करेंगे ।मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सरकारी कार्यालय के रंग का कार्य लगभग कर ली गई है। सड़के चकाचक किया जा रहा है ।सड़क पर दोनों ओर बैरिकेडिंग का कार्य भी लगभग कर ली गई है। जहानाबाद जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय भवन के सभा कक्ष में मुख्यमंत्री पदाधिकारी के साथ समीक्षा करेंगे ।इसके बाद काको प्रखंड के धरहरा में योजनाओं का जायजी लेंगे ‌इसी तरह से जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र के राजा बाजार में बनने वाले ऊपरी पुल का मुआयना करेंगे। इंडोर स्टेडियम में कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे ।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर लगभग सवा 200 दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है 700 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है सभी जगह पर पुलिस के जवानों के द्वारा लगातार गस्ती किया जा रहा है ‌जिला मुख्यालय में छोटे-बड़े वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगाई गई है ।उन वाहनों का रूट चार्ट बना दिया गया है ।मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तौर पर तैयारी लगभग पूर्ण कर लिया गया है ।लगातार जिलाधिकारी एवं एसपी के द्वारा घूम-घूम कर सभी जगह का मॉनिटरिंग किया जा रहा है।
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट