Date: 14/03/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

डाक विभाग का ट्रांफर पोस्टिंग का खिलाडी प्रभात रंजन चढ़े सी बी आई के हत्थे ,अधिकारीयों में भी हड़कंप 
 

2/13/2025 3:28:38 PM IST

7365
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : लम्बे समय से  पोस्टल डिपार्मेंट में ट्रांफर पोस्टिंग का खेल खेलने वाला  पूराना खिलाड़ी प्रभात रंजन अन्तः सी बी आई के चंगुल में आ हीं गया। सी बी आई ने इस खिलाडी प्रभात रंजन को बी सी सी एल टाउनशिप कोयलानगर पोस्ट ऑफिस से ट्रांफर पोस्टिंग के मामले में 30 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। यह खिलाडी वास्तव में इस गेम का मास्टर माइंड रहा है। यह खिलाडी कितना बड़ा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चर्चा के दौरान प्रभात यह भी कहता था कि  धनबाद के वर्तमान वरीय डाक अधीक्षक(एस एस पी ) भी उसी के मेहेरबानी से यहां आएं हैं। इसलिए उनसे  अलग होकर वह कहां जाएंगे ? ज्ञांत हो कि प्रभात रंजन भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी का महासचिव था। डाक विभाग में भारतीय मजदूर संघ का आला पद पर रहकर वह इस घृणित कार्य के दलदल में आ फंसा है। इससे पहले भी प्रभात रंजन ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर कई बार विवाद में रहे है। इसके बाद देर रात को सीबीआई के हत्थे रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। सूत्रो के माने तो लगभग 30 हज़ार रूपये ट्रांसफर को लेकर रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद सीबीआई की टीम को जानकारी दी और इसके बाद टीम ने 30 हज़ार रूपये रंगे हाथ लेते हुए गिरफ्तार किया। डाक विभाग में इसी प्रकार का गंदा खेलते खेलते वह छोटे ओहदे से पोस्ट मास्टर तक के पद तक पहुंच गया। वैसे प्रभात रंजन से सी बी आई गहन पूछ ताछ कर रही है। उम्मीद है कि पूछताछ के बाद विभाग में उनकी गड़बड़ी की कई और पटाक्षेप हो सकता है। ज्ञांत हो कि प्रभात रंजन के पकड़े जाने के बाद विभाग के कई उच्च अधिकारीयों में भी बौखलाहट है। अर्थात प्रभात रंजन की निशानदेही पर कई अन्य पर भी गाज गिर सकती है। 
 
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क