Date: 14/03/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

फोन नहीं उठाना आवास सहायक  को पड़ा भारी,अज्ञात अपराधियों ने चाकू से किया हमला    

3/13/2025 12:19:57 PM IST

89
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aurangabad : औरंगाबाद के सदर प्रखंड परिसर स्थित  सहायक कार्यालय आवास में गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे हथियार बंद लैश बदमाशों ने एक आवास सहायक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल आवास सहायक की बचाव बचाव की आवाज सुनकर अन्य कर्मी दौड़े पर हमलावर ने उनपर भी हमला कर और धमकी देते हुए फरार हो गया। घायल आवास सहायक की पहचान सदर प्रखंड के पोखराहा व पडरावा पंचायत के आवास सहायक व मदनपुर प्रखंड के मगरावा गांव निवासी मनीष कुमार सिंह के रूप में की गई हैं। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान कर्मियों ने बताया कि हमलावर बार-बार इस बात का जिक्र कर रहे थे कि उनके द्वारा आवास सहायक को फोन किया गया था तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया था लेकिन इस संदर्भ में आवास सहायक में बताया कि जिस वक्त उनके पास कॉल आया था उस वक्त रात्रि के करीब 11:30 बजे थे और वह सो चुके थे सुबह जब देखा तो बात करना चाहा लेकिन काम की व्यवस्था के कारण बात नहीं हो सका। घटना की जानकारी घायल आवास सहायक ने स्थानीय पुलिस को दे दी है।  
 
औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रुपेश कुमार की रिपोर्ट