Date: 14/03/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

निरसा में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च ,एसडीपीओ का आमलोगों से अपील, शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं त्योहार 
 

3/13/2025 3:59:10 PM IST

40
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Nirsa: निरसा अनुमंडल कार्यालय से आज निरसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  के नेतृत्व में  पूरे  निरसा विधानसभा में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग  मार्च की  शुरुआत मैथन निरसा अनुमंडल कार्यालय से हुआ। जो मैथन, कुमारडूबी गलफबाड़ी,चिरकुंडा, पंचेत, कालूबाथन,निरसा होते MPL ओपी के  संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर लोगो से शांति पूर्ण होली मनाने की अपील की गई ।फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे निरसा एसडीपीओ रजत मानिक बाखला के आम लोगों से शांतिपूर्ण होली  मनाने की अपील की ।फ्लैग मार्च निरसा सर्किल इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद, चिरकुंडा सर्किल इंस्पेक्टर फागु हॉरर, मैथन प्रभारी कृष्ट अमन, पंचेत प्रभारी प्रभात रंजन राय, चिरकुंडा प्रभारी राम राय, कालूबयान ओपी प्रभारी नीतीश कुमार मिश्रा, कुमारडूबी प्रभारी राजेश लोहरा, गलफरबाड़ी प्रभारी दीपक कुमार दास, MPL ओपी प्रभारी अजय कुमार सिंह निरसा पुलिस पदाधिकारी पवन तिर्की, सुमन कुमार कंठ सहित संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क