Date: 21/02/2025 Friday
ABOUT US
ADVERTISE WITH US
Contact Us
Koylanchal Live
बड़ी खबरें
देश प्रदेश
राज्य
MUMBAI
महाराष्ट्र
पश्चिम बंगाल
तमिलनाडु
उत्तर प्रदेश
पंजाब
odisa
झारखण्ड
जम्मू कश्मीर
दिल्ली
बिहार
छत्तीसगढ़
MADHYA PRADESH
राजधानी
रांची
पटना
राजनीति
अपराध जगत
स्पोर्ट्स
वर्ल्ड न्यूज़
बिज़नेस
इंटरटेनमेंट
कोयलांचल लाइव TV
फोटो गैलरी
झारखंड में नक्सलियों से अब लोहा लेंगी महिला होम गॉर्ड कैडेट्स , 21 हजार तैयार ,पारण परेड में कई हुए पुरस्कृत
2/17/2025 2:47:57 PM IST
7338
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dumka :
झारखंड गृह रक्षा वाहिनी क्षेत्रीय प्रशिक्षण कैंप, नकटी, दुमका में विभिन्न जिलों से आए 246 नव नामांकित प्रशिक्षु महिला गृह रक्षको का 63 दिनों के प्रशिक्षण के उपरांत पारण परेड समारोह का आयोजन किया गया है। बोकारो जिला में बहाल हुई महिला होम गॉर्ड कैडेट्स को पूर्ण रूप से ड्यूटी के लिए तैयार कर दिया गया अब ये अपराधियों और नक्सलीयों से लोहा लेकर करेगी राज्य की सुरक्षा।समादेष्टा दुमका ट्रेनिंग सेंटर सतीश पाठक ने बताया कि राज्य में आरक्षी यानि सिपाही की घोर कमी है ,क्योंकि लम्बे समय से सरकार ने सिपाही की बहाली नहीं किया है। लेकिन हाल के दिनों में होम गॉर्ड की लगातार बहाली हुई है। जिसमे महिला जवान और पुरुष जवान शामिल हुए है, दुमका नकटी स्थित ट्रेनिंग सेंटर में इनलोगों को अनुशासन, फायरिंग करना और आरक्षी की तरह ड्यूटी निभाने का सभी तरह से प्रशिक्षित किया गया। अब ये अपने जिले में जाकर ड्यूटी कर सकेगी इस अवसर पर महिला गृह रक्षकों को कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी की शपथ दिलाई गई। इस पारण परेड के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि महानिदेशक सह महासमादेष्टा झारखंड गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा झारखंड रांची अनिल पलटा उपस्थित हुए। इस पारण परेड में बतौर मुख्य अतिथि महानिदेशक सह महासमादेष्टा झारखंड गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा झारखंड रांची अनिल पलटा उपस्थित हुए। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया व एक एक एक्टिविटि को बारिकी से देखा और कहा कि अब गृह रक्षक का दैनिक भत्ता नियमित सिपाही के बराबर हो गया है। बिगत 2 वर्ष में काफी सुधार हुआ है दुमका ट्रेनिंग सेंटर में इंफ्रास्ट्रक्चर का बहुत सारा काम अगले वित्तीय वर्ष में होना है और अगले वित्तीय वर्ष में ही इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 70 करोड़ का बजट मिलना संभावित है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द आरक्षी की भी बहाली होनी है। बहुत सारे नौकरी में होम गॉर्ड के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण है इसलिए मेहनत करके तथा भ्र्ष्टाचार से बंचित रहकर स्थाई नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। अनिल पालटा ने कहा की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इसलिए ईमानदारी से कर्तव्य का निर्वहन करने की कोशिश करना है इसके लिए उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी ।
जबकि विशिष्ट अतिथि में डीआईजी दुमका अंबर लकड़ा शामिल हुए। उन्होंने बताया कि झारखंड में गृह रक्षा वाहिनी और गृह रक्षक लगभग विलुप्त के कगार पर चले गए थें। उन्हें न ड्यूटी मिलता था न भत्ता लेकिन अब उच्चतम न्यायालय के आदेश के आलोक में सरकारी पहल से एक बार फिर झारखण्ड में गृह रक्षा वाहिनी यानी गृह रक्षक की संख्या 21 हजार हो गई है। हालाँकि अभी कई जिले में बहाली की प्रक्रिया नहीं हुई है जैसे दुमका, साहेबगंज, हजारीबाग़ जैसे कई जिले बाकी है। मौके पर उनके अलावा एसडीपीओ विजय महतो जिला समादेष्टा, देवघर आशीष मिश्रा, जिला समादेष्टा, साहेबगंज सूरज कुमार, जिला समादेष्टा, गोड्डा जितेंद्र कुमार सिंह, निरीक्षक मृत्युंजय कुमार मिश्र, अतिथि के रूप में उपस्थित थें। मंच पर निरीक्षक दिनेश उरांव कंपनी कमांडर , अमरजीत टोप्पो, एसo आईoआरo बीo -1 के अधिकारी गण मौजूद थें। मंच का संचालन जिला समादेष्टा सह प्रशिक्षण प्रभारी सतीश कुमार पाठक द्वारा किया गया। प्रशिक्षण उपरांत परीक्षा में पास करने वाले सभी गृह रक्षक को डीआईजी ने शुभकामनाएं दी और कहा की सबने उम्दा प्रदर्शन किया है।
सफलता के लिए इन्हें किया गया पुरस्कृत :
सर्वश्रेष्ठ अंक के साथ रागनी कुमारी प्रथम ,पार्वती कुमारी द्वितीय तथा कविता कुमारी तृतीये रही। जबकि बेस्ट फायरिंग अवार्ड में पहला स्थान नेहा कुमारी ,दूसरा स्थान अंजलि कुमारी तथा तीसरे स्थान पर पूनम कुमारी को प्राप्त हुई। इसके पश्चात सभी को मोमेंटो देखकर पुरस्कृत किया गया। वही बेस्ट परेड कमांडर का अवार्ड डोली कुमारी व पार्वती कुमारी को दिया गया। पूरे प्रशिक्षण के दौरान सबसे अनुशासित गृहरक्षक का अवार्ड श्रेया व सीमा कुमारी को पुरस्कृत किया गया।
दुमका से कोयलांचल लाइव के लिए विजय तिवारी की रिपोर्ट
Disclaimer:
Tags:
0 comments. Be the first to comment.
सम्बंधित खबरें
#
3 लाख का गांजा सहित दो तस्कर गिरफ्तार
#
लंबित मामले का शीघ्र निष्पादन सहित जर्जर थाना भवन का पुनरुद्धार जल्द हो : डी आई जी
#
भोजपुर पुलिस ने की सोना लूट कांड का उद्वेदन , भुक्तभोगी व्यापारियों को वापस
#
घर में झगड़ने वाला शराबी पीने से मना करने पर जीने से छुटकारा के लिए खाया जहर
#
कागज का बंडल दिखाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रही है होशियार महिला गिरोह
ट्रेंडिंग न्यूज़
#
पेंशन ने दी वृद्ध को मौत ,पोता हुआ घायल, इलाज जारी
#
शहर को टुकड़े टुकड़े में बांटकर सिंदरी को उजाड़ने की साजिश को कभी भी कामयाब नहीं होने देंगे : मोर्चा
#
महाकुंभ से लौट रहा परिवार हादसे का हुआ शिकार, पति-पत्नी समेत बच्चों की हुई मौत
#
सर्रा में नहीं रुका अवैध बालू धंधा
#
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत