Date: 13/05/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

भोजपुर पुलिस ने की सोना लूट कांड का उद्वेदन , भुक्तभोगी व्यापारियों को वापस 
 
 

2/20/2025 6:43:11 PM IST

99
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ara : भोजपुर पुलिस ने एक बड़े सोना लूट कांड का उद्वेदन करते हुए लूट गए 630 ग्राम सोना को उसके स्वामी तक पहुंचाने का काम किया है। पिछले 15 जनवरी को नवादा थाना इलाके के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पास सुबह-सुबह हथियार बंद बदमाशों ने सोना चांदी का काम करने वाले कारीगरों से 630 ग्राम सोने के जेवर को लूट लिया था। ये यह सोना चांदी व्यापारी अपना जेवर लेकर पटना के दुकानदारों के पास देने के लिए ले जा रहे थे उसी वक्त हादसे का शिकार हो गए।लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी लुटेरे फरार हो गए थे।इन सोने चांदी के कारीगरों ने जब इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी तो उनके बयान पर नवादा थाना ने एक मामला दर्ज किया और आगे की छानबीन में जुट गई। वहीं भोजपुर पुलिस कप्तान मिस्टर राज ने इस लूट कांड को गंभीरता से लेते हुए डी आई यू टीम के साथ-साथ नवादा थाना प्रभारी को उद्वेदन के लिए टीम गठित कर लगाया और लूट में शामिल सभी बदमाशों को धर दबोचा।घटना के बाद आज इस पूरे कांड का उद्वेदन कर लूटे गए सभी 630 ग्राम सोना को उसके स्वामी तक पहुंचाने का काम किया है ।अपना सोना पाकर सोना चांदी कारोबारी बहुत खुश हुए और उन्होंने भोजपुर पुलिस को धन्यवाद किया है। साथ ही साथ भोजपुर एसपी मिस्टर राज ने अपील किया है कि अगर आप बड़े मात्रा में अपने जेवर या पैसे लेकर जा रहे हैं तो पुलिस की सहायता लें इसके लिए पुलिस आपके सहयोग करेगी और आपके सामान को आपके गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य करेगी। 
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट