Date: 21/02/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतरप्रांतीय गिरोह के छह साइबर अपराधी गिरफ्तार ,भेजे गए जेल 
 

2/18/2025 4:16:04 PM IST

7343
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtada  : साइबर अपरधियों ने साइबर ठगी के नए नए तरीकों से लोगों को अपने ठगी का शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला आज प्रकाश में आया है, जिसमें साइबर अपराधियों के द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, तामिलनाडु के लोगों को फोन कॉल कर ठगी कर रहे हैं। बताते चलें कि जामताड़ा एस पी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि करमाटाँड थाना क्षेत्र के जसाईडीह पलास जंगल में कुछ साइबर बदमाशों के द्वारा लोगो को फोन कॉल कर ठगी कर रहे हैं। उंक्त सूचना के आधार पर एस पी ने साइबर अपराध थाना पुलिस की टीम कर पलास जंगल में छापेमारी करवाई जिसमें दो सगे भाई समेत छः साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधियों से पूछताछ की तो पता चला कि यह लोग अब स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। आज साइबर अपराध थाना में प्रशिक्षु आई पी एस राघवेंद्र शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर साइबर अपराधियों के विरुद कारवाई हुई है, जिसमें मन्दु कुमार बल, अन्दु कुमार बल दोनों सगे भाई हैं , इसके साथ ही प्रमोद कुमार मंडल, प्रमोद राय, मन्दु पंडित, समर महतो को 19 फर्जी मोबाईल, 20 सिम, 8  ए०टी०एम० कार्ड, एक आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध साइबर अपराध व आई टी एक्ट के तहत विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त अब बड़े बड़े शहरों के लोगों को स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं।
 
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट