Date: 01/08/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 गिरिडीह में आकर्षक रहा विभिन्न कलस्टर से आए 36 बांस हस्तशिल्पियों को उन्नत औजार वितरण कार्यक्रम

2/19/2025 4:12:25 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार और राष्ट्रीय डिज़ाइन केंद्र, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में ज़िला उद्योग केंद्र गिरिडीह सभागार में गिरिडीह ज़िला के विभिन्न कलस्टर से आए 36 बांस हस्तशिल्पियों को उन्नत औजार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जगन्नाथ दास , महाप्रबंधक, ज़िला उद्योग केंद्र, गिरिडीह; विशिष्ट अतिथि भुवन भास्कर, सहायक निदेशक हस्तशिल्प एवं अन्य द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रवज्वलित कर किया गया।मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जगन्नाथ दास ने कार्यक्रम की तारीफ़ करते हुए कहा कि हस्तशिल्प विभाग गिरिडीह के विभिन्न बांस कलस्टरों में हस्तशिल्पियों के विकास एवं उत्थान के लिए सहारहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क औजार वितरण कार्यक्रम को सहारा और हस्तशिल्पियों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि निश्चित ही यह कार्यक्रम हस्तशिल्पियों के कौशलता को निखारने और उनकी उत्पादकता और आमदनी को बढ़ाने में सहायक साबित होगी।सहायक निदेशक हस्तशिल्प भुवन भास्कर ने बताया कि गिरिडीह ज़िला के विभिन्न बांस कलस्टरों से आए 36 बांस हस्तशिल्पियों को निःशुल्क औजार दिया गया है। औजारों का क्रय जेम पोर्टल के माध्यम से किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हस्तशिल्पियों को उन्नत औज़ार के जरिये उत्पादकता बढ़ाने, समान गुणवत्ता वाले उत्पादों के उत्पादन में सहायता  करना है। उन्होंने हस्तशिल्पियों से स्वयं सहायता समूह निर्माण कर काम करने को कहा जिससे उन्हें कच्चा माल के क्रय, उत्पादन और विपणन करने में सहायता प्राप्त होगी।कार्यक्रम में हस्तशिल्पियों के बीच विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं  जैसे मॉडल प्रोड्यूसर क्लस्टर , शिल्पी पहचान पत्र,  गाँधी शिल्प बाजार, प्रदर्शनी, स्वयं सहायता समूह, इंडिया हैंडमेड पोर्टल, मुद्रा लोन, इत्यादि विषयों पर विस्तृत इत्यादि पर विस्तृत जानकारी दी गई।कार्यक्रम का संचालन विकास कुमार , प्रशिक्षण अधिकारी ने  किया। उन्होंने बताया कि उन्नत औजर मिलने से बांस कारीगरों को उत्पादन और आमदनी बढ़ाने में सहायता मिलेगी। मौके पर अविनाश कुमार, ज़िला उद्यमी समन्वयक, गिरिडीह; दीपक पाण्डेय, प्रखण्ड उद्यमी समन्वयक, पीडटांड़; सारथी के अमित कुमार जायसवाल का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम में 50 से अधिक बांस शिल्पी उपस्थित रहें। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क