Date: 23/02/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कहीं इस बजट की भी स्थिति मईया सम्मान योजना वाली तो नहीं हो जायेगी : पूर्णिमा साहू 

2/23/2025 4:06:19 PM IST

34
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur  : बीजेपी विधायक पूर्णिमा साहू ने राज्य सरकार के आगामी बजट को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इस बजट की भी स्थिति  कहीं मईया सम्मान योजना वाली तो नहीं हो जायेगी ?  माइया सम्मान योजना की राशि अब तक महिलाओ के खाते मे नहीं आई, साथ ही जो वृधा पेंशन विधवा पेंशन को सरकार ने बंद कर रखा है। जिसको लेकर आए दिन उनके क्षेत्र के लोग उनके कार्यालय पहुँच कर इस योजना के बारे मे पूछते है। जिन्हे दरकार है उन्हें तो सरकार पेंशन नहीं दे रही है, जिन्हे देने का वादा किया गया था उन्हें भी दो माह की राशि अब तक नहीं मिली है। उन्होंने साफ कहा कि सरकार को इस बजट मे किशान, वृद्धा और विधवाओ  पर ध्यान देते हुए इस बजट को पेश करे।  नहीं तो लोक लुभावन बजट पेश कर राज्य की जनता का भलाई नहीं होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्ग का ख्याल रखते हुए बजट को पेश करे अन्यथा सदन काफी हंगाम्मेदार रहेगा। अगर किसी वर्ग को इस बजट का लाभ नहीं हुआ तो विपक्ष पूरी ताकत से इसका विरोध करेगा। वहीं स सरकार  के मंत्री रामदास सोरेन ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, वह मुद्दाविहीन हो गईं है। रही सत्त्ता पक्ष की बात तो उसने जनता से जो भी वादा किया है उसे हर हाल में पूरा करेगा। 
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट