Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जन औषधि सप्ताह को हुआ शुभारंभ ,बच्चों और NCC कैडेटों ने निकाला जागरूकता प्रभात फैरी

3/1/2025 4:38:20 PM IST

88
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
MUNGER : प्रधानमंत्री का एक ही नारा दवाई बिना न कोई बिछड़े हमारा के स्लोगन के साथ मुंगेर में जन औषधि सप्ताह को हुआ शुभारंभ , किलकारी के बच्चों और NCC कैडेटों ने निकाला जागरूकता प्रभात फैरी। लोगों को जन औषधि से उच्य कोटि के गुणवत्ता युक्त 50 से 80 प्रतिशत तक सस्ती दवाई खरीदने को ले किया जागरूक। यह रैली सदर अस्पताल परिसर स्थित जन औषधि से शुरुआत हुई जनऔषधि के पटना हेड सहित स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलित कर और हरि झंडी दिखा रैली को रवाना किया। इस रैली में किलकारी के बच्चे और ncc कैडेटों ने भाग लिया । रैली जन औषधि के विभिन्न नारों के साथ शहर का भ्रमण कर वापस जन औषधि केंद्र पहुंचा जहां इस रैली का समापन हुआ।  वहीं इस मामले में पटना से आए कुमार पाठक ने बताया कि जन औषधि का एक ही उद्देश्य है कि हर गरीब तक सस्ती और गुणवत्ता पूर्ण दवाई पहुंचे । साथ ही बताया कि अभी बिहार में 750 जन औषधि केंद्र है और जन औषधि दिवस 7 मार्च में 200 जन औषधि के 200 केंद्रों का उद्घाटन प्रधान प्रधानमंत्री करेगें जिसमें बिहार में 16 नए केंद्र शामिल है ।साथ ही बताया की 1 से लेकर 7 मार्च तक जन औषधि सप्ताह मनाया जा रहा है । और प्रत्येक दिन अलग अलग कार्यक्रम होना है ।
    
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट