Date: 07/03/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को जिला पदाधिकारी ने सौपा घर का चाभी ,कराया गृह प्रवेश 

3/5/2025 4:03:57 PM IST

40
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
जहानाबाद : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आज  लाभुकों को गृह प्रवेश कराकर उन्हें उनके घर का  चाभी जिला पदाधिकारी ने सौपा। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जहानाबाद जिला को प्राप्त अतिरिक्त लक्ष्य के तहत  843 लाभुकों का प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध कराई गई है।
ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में  जिला पदाधिकारी जहानाबाद अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में आज जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय सभा कक्ष में हुआ । इस अवसर पर विभिन्न प्रखंडों से आए लाभुकों को जिला पदाधिकारी द्वारा स्वीकृति पत्र वितरण किया गया । साथ ही वर्ष 2024-25 का पूर्व में प्राप्त लक्ष्य से आवास पूर्णता वाले लाभुकों को जिला पदाधिकारी द्वारा प्रतीकात्मक चाभी उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर उपस्थित लाभुकों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा तीन माह के अंदर आवास पूर्ण कराने हेतु सभी लाभुकों को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त द्वारा लाभुकों  मनरेगा के अभिसरण से 90 दिनों का मजदूरी भुगतान के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी लाभुकों को शौचालय का निर्माण निश्चित रूप से कराने का आग्रह किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,जहानाबाद,निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्व नियोजन,जहानाबाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जहानाबाद,उपस्थित थे।
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज की रिपोर्ट