Date: 07/03/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मालदा डीआरएम मनीष ने की  जमालपुर स्टेशन का निरीक्षण 
 

3/6/2025 7:13:26 PM IST

26
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger :  मुंगेर मे मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता अपने तय कार्यक्रम के अनुसार पहुंचे जमालपुर स्टेशन । जहां उन्होंने ने स्टेशन के स्वक्षता सहित गार्ड और ड्राइवर ड्यूटी रूम और रेस्ट रूम का जायजा लिया और वहां अधिकारियों को इसको ले कई दिशा निर्देश भी दिए । उसके बाद जमालपुर स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना कार्य के प्रगति का जायजा लिया । मीडिया को दिए अपने बयान में उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जमालपुर स्टेशन यात्री सुविधा को काफी बढ़ाया जा रहा है । जिसको भी ले अधिकारियों को निर्देश दिए गए है , साथ ही उन्होंने बताया कि जमालपुर स्टेशन के विस्तारीकरण को ले कार्य योजना बन रहा है जिसमें दो प्लेटफार्म और बनाया जाना है , साथ ही बताया की जमालपुर से नए ट्रेनों का परिचालन तभी होगा जब यहां कोचिंग मेंटेनेंस फैसलिटी यार्ड का निर्माण हो जाएगा।  जिसके के रेलवे के द्वारा जमालपुर में यह कार्य तीव्र गति से करवाया जा रहा है । जिसको करीब एक साल के अंदर बना लिया जाएगा जिसके बाद ही नए गाड़ियों का परिचालन सुनिश्चित किया जाएगा । 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट