Date: 25/01/2026 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

होली के तैयारी में जुटे शराब तस्कर,पुलिस ने फेरा पानी,भारी मात्रा में टेट्रा पैक विदेशी शराब जब्त 

3/6/2025 12:43:36 PM IST

7412
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger :मुंगेर मे पुलिस को बड़ी सफलता उस वक़त हाथ लगी जब शराब तस्कर टेट्रा पैक विदेशी शराब लेकर जा रहे थे। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने 240 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार है। यह शराब एक टोटो से तस्कर ले जा रहे थे। पकड़े गए ये दोनों तस्कर यूपी से शराब खरीदकर मुंगेर लाकर बेचा करते थे। बिहार एक ड्राय स्टेट होने के बावजूद शराब कि बिक्री का धंधा यहां बखूबी फलफूल रहा है। जबकि आए दिन पुलिस शराब धंधेबाजों खिलाफ कार्रवाई करती पर फिर भी यह धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है, इसी क्रम मे मुंगेर के कोतवाली थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किला परिसर में मुसहरी के समीप एक टोटो पर लदा 240 पीस आफिसर्स च्वाइस 180 एमएल का टेट्रा पैक विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। यह शराब यूपी से खरीद कर लाई गई थी, जिसे मुसहरी में स्टॉक किया जाना था। गिरफ्तार धंधेबाजों मे कोतवाली थाना क्षेत्र के गार्डेन बाजार शादीपुर निवासी राजीव कुमार तथा जमालपुर का टोटो चालक राजेश कुमार है। थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि टोटो चालक की भी धंधेबाज से मिलीभगत है जो शराब की खेप पहुंचाने में मदद कर रहा था। दोनों के सहयोग से यूपी से ट्रेन के द्वारा लाई गई शराब की खेप को जमालपुर से मुंगेर टोटो की सहायता से लाया गया था। जिसे मुसहरी में स्टॉक कर रखा जाना था। कुल 240 लीटर शराब के साथ टोटो वाहन को जब्त कर लिया गया।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मो इम्तिहाज खान की रिपोर्ट