Date: 06/03/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कानगोई विश्वकर्मा मंदिर के पास युवक विनय यादव पर दिन दहाड़े गोली चली 

3/6/2025 7:13:26 PM IST

27
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtada  : मिहिजाम थाना अंतर्गत  कानगोई विश्वकर्मा मंदिर के पास आज दिन के उजाले में दोपहर को विनय यादव नामक युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर फरार हो गया। मिहिजाम के लोगों ने दिन दहाड़े हुई गोली कांड को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। बताया जा रहा है कि विनय यादव मिहिजाम बाजार में कम्प्यूटर सेंटर चलाते हैं, जो दोपहर के समय अपने सेंटर को बंद कर बुल्लेट मोटरसाइकिल से खाना खाने के लिए अपने आवास कानगोई जा रहे थे।  इसी क्रम में जब वे विश्वकर्मा मंदिर के समीप पहुँचे थे जहां पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने पीछे से दो गोली मार कर फरार हो गए। जिसमें विनय यादव गंभीर रूप से घायल हो कर गिर गए। स्थानीय लोगों के सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और विनय यादव को मिहिजाम से सटे पश्चिम बंगाल के चित्तरंजन कस्तूरबा गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर रेफर कर दिया। वहीं घटना को लेकर जामताड़ा जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि जिस प्रकार से दिन के उजाले में बदमाशों ने विनय यादव को गोली मार के फरार हुआ है जो बहुत ही दुखद है। विनय यादव हमारी पारी के पूर्व जिलाध्यक्ष का पुत्र है। घटना से प्रतीत हो रहा है कि मिहिजाम पुलिस क्राइम कंट्रोल में विफल है, मैँ पुलिस अधीक्षक ने मांग करता हूँ कि अभिलम्ब घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करें। वहीं को लेकर पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होगी।
 
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट