Date: 08/04/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सीएम हेमंत सोरेन की बड़ी भाभी सीता सोरेन पर हमला की हुई कोशिश ,हमलावर गिरफ्तार 

3/7/2025 3:42:27 PM IST

131
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad: झारखंड मुक्ति मोर्चा के आलाकमान पूर्व मुख्यमंत्री दिशम गुरु शिबू सोरेन की बड़ी बहू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी तथा पूर्व विधायक और भारतीय जनता पार्टी की नेता सीता सोरेन  पर जानलेवा हमले की कोशिश में उन्हीं के पीए देवाशीष घोष को गिरफ्तार कर लिया गया है। देवाशीष घोष ने सीता सोरेन पर पिस्तौल तानकर जान लेने की कोशिश की,गोली चलाने की धमकी दी, लेकिन इसी बीच सीता सोरेन के सिक्योरिटी में तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया उसके पास से दो पिस्टल बरामद किए गए हैं। सीता सोरेन की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए उनके पूर्व पीए देवाशीष घोष को गिरफ्तार कर पुलिस अपने संग लेते गई है। यह मामला धनबाद का है।सीता सोरेन एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए रांची से अपने वाहन से धनबाद आ रही थी।आरोपी देवाशीष घोष ही उनकी कर ड्राइव कर रहा था। इसी बीच किसी बात को लेकर कोई विवाद हुआ और फिर देवाशीष घोष ने अचानक से पिस्तौल तानकर सीता सोरेन को अपने निशाने पर ले लिया। वह गुस्से से तमतमा रहा था। इस घटना की जानकारी फैलते ही सनसनी फैल गई और फिर सीता सोरेन की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा हुआ। सीता सोरेन की शिकायत पर पुलिस ने बैंक मोड थाना क्षेत्र के सेंवंटीन डिग्री होटल से आरोपी देवाशीष घोष को गिरफ्तार कर लिया है। दो पिस्टल भी मौके से बरामद की गई है। सीता सोरेन रांची से धनबाद आ रही थी और धनबाद में ही यह घटना घटी। उनके पीए देवाशीष घोष ने अचानक से पिस्तौल तान लिया। पुलिस की माने तो बीते विधानसभा चुनाव में फंड को लेकर सीता सोरेन और देवाशीष घोष के बीच बात बढ़ी ,विवाद गहराया और फिर यह विवाद इस हद को पार कर सीता सोरेन की जान पर सवाल खड़ा कर गया। लेकिन देवाशीष घोष कोई बड़ी हरकत कर पाता इसके पहले ही पुलिस की दबोच में आ गया और अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया है। इस हमले पर धनबाद डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम ने कहा कि हमला करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है ।मामले की छानबीन चल रही है ।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क