Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शादी की पटाखे छोड़ने को लेकर भीषण आगजनी सब्जी दुकान सहित क्लिनिक जलकर हुई राख

3/8/2025 3:29:13 PM IST

55
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad  :जहानाबाद  बतीस भंवरिया पुल के समीप हुई भीषण आगजनी में सब्जी के चार दुकान एवं क्लिनिक जलकर राख हो गई। इस घटना में लगभग ढाई लाख रूपये से अधिक की जलकर राख हो चुकी है। इस घटना से प्रभावित लोगों का रो रोकर बूरा हाल है। घटना शुक्रवार की रात्रि करीब 11 बजे की है।  प्रभावित सब्जी बिक्रेता मोहम्मद आदिल आलम ने बताया कि हम लोग सब्जी की दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। तभी हम लोगों को देर रात्रि इस बात की सूचना मिली कि तुम्हारे दुकान में आग लग गई है। तभी हम लोग दौड़े दौड़े अपनी दुकान पर आए लेकिन तब तक  दुकान जलकर राख  हो चुकी थी।आग की लपटे इतनी तेज थी कि बगल में पटना डेंटल क्लीनिक को भी अपने चपेट में ले लिया जिसमें क्लीनिक के कई सामान जलकर नष्ट हो गए। क्लीनिक के कर्मचारी योगेंद्र यादव ने बताया कि हम लोग सोए हुए थे तभी अचानक आग लगने की सूचना प्राप्त हुई बाहर निकाल कर देखा सब्जी की दुकान में आग लगी हुई है। इस घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दिया गया मौके पर फायर ब्रिगेड तीन गाड़ियां पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया आज की लपटे इतनी तेज थी कि मेरे क्लिनिक को भी अपने चपेट में ले लिया जिसके कारण लगभग कई लाख के समान जलकर नष्ट हो गया। उनका कहना है कि आग कैसे लगी या स्पष्ट नहीं हो पा रहा है ।कुछ लोगों का कहना है कि रात्रि में बारात आई हुई थी उसी में कुछ लोग पटाखा छोड़ रहे थें इसी की चिंगारी  सब्जी के दुकान पर पड़ी और आग लग गई। लेकिन आग लगने का कारण स्पष्ट रूप से पता नहीं चल रहा है। सब्जी विक्रेता का कहना है कि इस आग लगी की घटना में काफी नुकसान हुआ है। होली पर्व को देखते हुए हम लोग सब्जी पहले से भारी मात्रा में रखे हुए थे। लेकिन आग लगने के कारण सारा सब्जी जलकर नष्ट हो गयी । 
 
 
जहानाबाद से कोयलांचक लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट