Date: 17/09/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

डूरंड कप ट्रॉफी का हुआ अनावरण, मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड के राज्यपाल संतोष गंगवार रहे मौजूद 

7/7/2025 7:11:59 PM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Jamshedpur : 134वें डूरंड कप 2025 के उपलक्ष्य में सभागार, जमशेदपुर में आयोजित एक समारोह में डूरंड कप ट्रॉफी का अनावरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राज्यपाल सतोष गंगवार, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री एवं रामदास सोरेन शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय सशस्त्र सेनाओं द्वारा किया गया, जिसे झारखंड सरकार द्वारा सहयोग प्रदान किया गया है। समारोह में जिला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, निदेशक खेल विभाग झारखंड,शेखर जमुआर, भारतीय सेना के अधिकारी मोहित मल्होत्रा, परमजीत सिंह डागर, टाटा स्टील के पदाधिकारी, बड़ी संख्या में खेल प्रेमी तथा प्रशासन व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे ।
झारखंड राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि प्रतिष्ठित एवं एतिहासिक डूरंड कप का आयोजन राज्य के लिए गौरव का क्षण है । ऐसे आयोजनों से राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा राज्य के युवा इस तरह के अंतर्राष्ट्रीय आयोजन से काफी-कुछ सीखेंगे । युवा शक्ति के अनुशासन और ऊर्जा को नई दिशा मिलेगी।  फुटबॉल सभी वर्गों के बीच काफी लोकप्रिय खेल है, खेल से हमें एकता, अनुशासन, टीम भावना सीखने को मिलती है। केन्द्र और राज्य सरकार खेल के माध्यम से युवाओं को जोड़कर उनकी प्रतिभा निखारने, खेल में नए अवसर प्रदान करने तथा आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने का काम कर रही है। भारत सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले ओलंपिक 2036 की मेजबानी का भी दावा किया है । झारखंड के कई युवाओं ने अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल प्रतिभा के दम पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है । मजबूत होती खेल संस्कृति से पर्यटन और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होने ज्यादा से ज्यादा युवाओं को खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का आवाह्न किया । राज्यपाल ने इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए भारतीय सेना और स्थानीय प्रशासन को बधाई दी तथा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट खेल भावना, अनुशासन और राष्ट्र सेवा के मूल्यों को प्रोत्साहित करता है। मंत्री रामदास सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार की नई खेल नीति के माध्यम से खिलाड़ियों और खेलों को प्रोत्साहित करने का प्रयास है । राज्य में डूरंड कप जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन गर्व की बात है । राज्य के कई युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय पटल पर राज्य का नाम रौशन किया है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों को शुभकामनाएं। राज्य सरकार खेलों के प्रोत्साहन को लेकर लगातार कई फैसले ले रही है ताकि खिलाड़ियों और खेल का विकास हो ।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मो.अकबर की रिपोर्ट