Dhanbad : देशभर में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के चलते मंगलवार को सरकारी बैंकों का कामकाज प्रभावित हुआ। बैंक कर्मचारी मात्र पांच दिन वर्किंग की मांग कर रहे हैं। धनबाद में भी हड़ताल का असर दिखा, जहां SBI, PNB, सरकारी बैंक और निजी बैंक बंद रहे। यह लगातार चौथा दिन है जब बैंक की शाखाएं बंद हैं। बीते शुक्रवार, 23 जनवरी को बैंक खुले थे, उसके बाद महीने का चौथा शनिवार, रविवार और गणतंत्र दिवस के चलते बैंक बंद थे। बड़ी संख्या में लोग बैंक से जुड़े कामों के लिए परेशान हैं। बैंक बंद होने से ग्राहकों को परेशानी हो रही है।
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़